Go Back |
Yugvarta
, Feb 23, 2025 11:00 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dubai :
दुबई, 23 फ़रवरी : दुबई के स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान किंग कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट मैचों में अपने 14000 रन तो पूरे किए ही साथ ही फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार शतक जड़ भारत को जीत दिला दी और फागुन के महीने में देशभर में इस जीत पर दिवाली मनी और सब तरफ आतिशबाजी होने लगी इस शतक के साथ विराट कोहली के एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में 51 शतक हो गए हैं।
कोहली दुनिया के ऐसे तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में इतने रन बनाए हैं। उनसे पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा वनडे में 14000 रन बना चुके हैं।
वनडे में कोहली का एक और रिकॉर्ड -
कोहली ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैच के दौरान एक और खास उपलब्धि अपने नाम की थी। कोहली भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर बन गए थे। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया था। कोहली के अब वनडे में 157 कैच हो गए हैं, जबकि अजहरुद्दीन ने वनडे में भारत के लिए 156 कैच पकड़े थे। वनडे में ओवरऑल कैच पकड़ने की बात की जाए तो कोहली इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे ज्यादा कैच सिर्फ श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी माहेला जयवर्धने और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने लपके हैं। जयवर्धने ने अपने वनडे करियर में 218 कैच, जबकि रिकी पोंटिंग ने 160 कैच पकड़े हैं।
सचिन की तरह कोहली ने भी पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की उपलब्धि-
कोहली इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 287 पारियों में वनडे पारियों में 14000 रन पूरे किए, जबकि सचिन ने इस उपलब्धि तक पहुंचने में 350 पारियां ली थी। सचिन तेंदुलकर ने 2006 में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। उस वक्त सचिन ने पेशावर में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। यह संयोग ही है कि दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों ने यह उपलब्धि पाकिस्तान के खिलाफ ही हासिल की है। वहीं, संगाकारा ने 378 पारियों में 14000 वनडे रन पूरे किए थे।
भारत के मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा कि मुझे मैच खेलते हुए इतने साल हो गए हैं अब मैं अपने खेल और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझता हूं और मैं जब तक ग्राउंड में होता हूं मैं अपना हंड्रेड परसेंट देता हूं और मैंने अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभाई है। उन्होंने दूसरे बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा शुभ्मन गिल और श्रेयस अय्यर ने भारत की जीत में शानदार योगदान दिया है।