टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का जीत से किया आगाज, पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा
Go Back |
Yugvarta
, Feb 20, 2025 10:51 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI/DUBAI : दुबई: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तोहीद ह्रोदय के शतक के चलते 49.4 ओवर में 228 रन बनाए. भारत ने बांग्लादेश से मिले लक्ष्य का पीछा शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी के चलते 46.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 231 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.
रोहित शर्मा ने खली 41 रनों की धमाकेदार पारी
इस मैच में बांग्लादेश से मिले 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारत
की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 69 रन जोड़े. टीम इंडिया को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित 36 बॉल में 7 चौकों के साथ 41 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार बने. इसके बाद विराट कोहली 22 रन के निजी स्कोर पर रिशाद हुसैन का शिकार बने.
सस्ते में पवेलियन लौटे अय्यर और अक्षर
विराट कोहली के बाद श्रेयस अय्यर 17 गेंदों में 2 चौकों के साथ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट. उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने नजमुल हुसैन शांतो के हाथों कैच आउट कराया. अक्षर पटेल भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 गेंदों में 1 चौके के साथ 8 रन बनाकर रिशाद हुसैन की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हो गए.
शुभमन गिल ने लगाया शतक
इसके बाद क्रीज पर आए केएल राहुल ने शुभमन गिल का साथ दिया. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की नाबाद साझेदारी की और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई. भारत के लिए शुभमन गिल ने 125 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों के मदद से अपना शतक पूरा किया. ये गिल के अंतरराष्टीय वनडे करियर का 8वां शतक जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में उनका पहला शतक है. उन्होंने 101 रनों की नाबाद पारी खेली. केएल राहुल ने 47 बॉल में 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रनों की नाबाद पारी खेली. बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 2 और तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट हासिल किया.
मोहम्मद शमी ने हासिल किए 5 विकेट
इससे पहले बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और सोम्य सरकार और नजमुल हसन शांतो दोनों 0 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. पाकिस्तान ने 2-2 विकेट गंवा दिए. एक समय बांग्लादेश 35/5 था. जेकर अली ने 114 बॉल में 4 चौके 68 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही तोहीद ह्रोदय ने 114 बॉल में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ शतक पूरा किया. इसकी मदद से बांग्लादेश ने 228 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हासिल किए. शमी ने 10 ओवर में 53 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किए. उन्होंने सौम्या सरकार 0, मेहदी हसन मिराज 5, जेकर अली 68, तंजीम हसन साकिब 8, तस्कीन अहमद 3 को आउट किया.