प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया कल्कि धाम का शिलान्यास, पीएम बोले;ईश्वर ने मुझे राष्ट्र रूपी मंदिर के निर्माण का जिम्मा सौंपा है
Go Back |
Yugvarta
, Feb 19, 2024 02:19 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संभल जिले के ऐचोड़ा कंबोह में श्री कल्कि धाम की आधारशिला रखी। उन्होंने गर्भगृह में भूमि पूजन और शिला पूजन किया। अनुष्ठान उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर से जुड़े महात्माओं ने संपन्न कराया। उस वक्त गर्भगृह में सीएम योगी आदित्यनाथ और आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद थे।
पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी की धरती से भक्ति, भाव और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है। आज पूज्य संतों की साधना और जनमानस की भावना से भगवान राम और कृष्ण की जन्मस्थली से एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है। मुझे विश्वास है
दुनिया भर में पहली बार भारत अनुसरण नहीं उदाहरण पेश कर रहा : मोदी
*- बोले मोदी, संकल्पों के साथ आगे बढ़ रही भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक यात्रा
*- भारत पराभव से विजय की ओर बढ़ने वाला राष्ट्र : मोदी
कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा। कई ऐसे अच्छे काम हैं, जो कुछ लोग मेरे लिए ही छोड़ कर चले गए हैं। आगे भी जितने अच्छे काम रह गए हैं, उनको भी संतों और जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से हम पूरा करेंगे।
रामलला की अनुभूति हमें आज भी भावुक कर जाती है
इससे पहले पीएम मोदी ने तीन बार जय मां कैला देवी का उद्घोष कर अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने जय बूढ़े बाबा और भारत माता की जय का जयघोष किया। पिछले महीने 22 जनवरी को अयोध्या में 500 सालों के इंतजार को पूरा होते देखा है। रामलला के विराजमान होने का अलौकिक अनुभव, दिव्य अनुभूति अब भी हमें भावुक कर जाती है। इसके बाद देश से सैकड़ों किमी दूर अरब की धरती पर आबू धाबी में पहले विराट मंदिर के उद्घाटन के साक्षी बने हैं। पहले जो कल्पना से परे था, वह अब हकीकत बन चुका है। अब हम यहां संभल में कल्कि धाम के शिलान्यास के गवाह बन रहे हैं।