Lucknow : लखनऊ, 15 अगस्त 2024 (युगवार्ता समाचार एजेंसी) : गुरुवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मॉडल हाउस, लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य अतिथि वरिष्ठ राजकीय अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ निशांत शुक्ला और विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अनिल, विद्यालय के कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, और युगवर्ता समाचार एजेंसी के राज्य प्रमुख आदित्य अमिताभ त्रिवेदी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रधानाचार्य राम सागर तिवारी ने सभी अतिथियों का परिचय करवाया और छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया। विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र एवं छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ देशभक्ति के गीत, नृत्य, कविता, और भाषण प्रस्तुत किए। उनका प्रदर्शन इतना उत्कृष्ट और भावनात्मक था कि हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मॉडल हाउस, लखनऊ, इस ऐतिहासिक दिन को मनाने में सफल रहा, और इसने सभी के मन में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को और भी गहरा कर दिया। |