Champions Trophy IND vs PAK :भारत की विराट जीत, पकिस्तान को दिखाया बाहर का रास्ता
Go Back |
Yugvarta
, Feb 23, 2025 10:00 PM 0 Comments
0 times
0
times
DUBAI : Champions Trophy IND vs PAK भारत ने पाकिस्तान को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. रोहित ब्रिगेड ने दुबई में खेले गए अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. टीम इंडिया ने बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली ने अहम रोल निभाया. उन्होंने वनडे करियर का 51वां शतक जड़ा. श्रेयस अय्यर ने कोहली का भरपूर साथ निभाया. दोनों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. ओपनर शुभमन गिल ने भी बेहतरीन पारी खेली. गेंदबाजी में
भारत ने पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया. टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी में यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था.
कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने धमाल मचा दिया. भारत 4 अंक लेकर अपेन ग्रुप में टॉप पर है. पाकिस्तान की लगातार यह दूसरी हार है. रिजवान एंड कंपनी चैंपियंस ट्रॉफी से लगभग बाहर हो चुकी है. भारत अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड से 2 मार्च को भिड़ेगा.
पाकिस्तान की ओर से रखे गए 242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में 4 विकेट पर 244 रन बनाए. भारत की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) ने सर्वाधिक नाबाद 100 रन बनाए. कोहली ने 111 गेंदों पर सात चौके जड़े. श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया. ओपनर शुभमन गिल 52 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 15 गेंदों पर 20 रन का योगदान दिया. हार्दिक पंड्या हाथ खोलने के प्रयास में 8 रन बनाकर चलते बने. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 2 विकट झटके जबकि अबरार अहमद और खुशदिल शाह ने एक एक विकेट लिया.
कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ा, सबसे तेज वनडे में पूरे किए 14000 रन
विराट कोहली ने इस दौरान इतिहास रच दिया.वह सचिन तेंदुलकर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 14000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए . कोहली अब एक दिवसीय क्रिकेट में 14000 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं.