» खेल
कोहली के शतक ने उड़ाया पाकिस्तान का फ्यूज़, भारत पहुंचा चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल
Go Back | Yugvarta , Feb 23, 2025 10:11 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Dubai :  -प्रखर मिश्रा एवं आदित्य अमिताभ
दुबई, 23 फरवरी (युगवार्ता) : किंग कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैं पाकिस्तान के खिलाफ 50 -50 ओवर के क्रिकेट मुकाबले में शतक जड़कर भारत की झोली में 6 विकेट से जीत डाल दी और इस मैच में विराट ने एकदिवसीय मैचों में 14000 रन भी पूरे करने का कमाल किया।

टॉस हारने के बाद भारत को पहले गेंदबाजी करनी पड़ी और पाकिस्तान ने सभी विकेट खोकर भारत को जीत के लिए 242 रन बनाने का लक्ष्य दिया, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 42.3 ओवरों में 4 विकेट

बुरा ना मानो होली है हमारे पास कोहली है बंदूक से निकली गोली है भारत जीता है आज हमारी होली है आज पाकिस्तान में बहुत लोगों के दिल टूटे कई लोगों का गुस्सा फूटा और बहुत लोगों के अरमान पानी में बह गए लेकिन भारतीय शेरों ने पाकिस्तानी भेड़ियों का शिकार कर लिया और एक बार फिर साबित किया जब तक हमारे पास कोहली है तब तक हमारी होली है बुरा ना मानो होली है।

के नुकसान पर यह लक्ष्य पा लिया।
हालांकि भारत की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट 31 रन के स्कोर पर गिरा जब शाहीन अफरीदी ने एक यार्कर पर कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड आउट कर दिया इसके बाद शुभ्मन गिल का साथ देते हुए कोहली ने एक ओर से बैटिंग का मोर्चा संभाल कर रखा और दोनों के बीच में 50+ रनों शानदार साझेदारी हुई, इस दौरान शुभमन गिल ने 42 रनों का सहयोग किया और वह पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार की कैरम गेंद पर बोल्ड आउट हुए इसके बाद श्रेयस अय्यर ने तेजी से शानदार बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के साथ भारत को जीत के करीब लाकर खड़ा कर दिया श्रेयस अय्यर अर्धशतक बनाकर आउट हुए इसके बाद हार्दिक पांड्या को 8 रन के निजी स्कोर पर शाहीन अफरीदी ने विकेटकीपर के हाथों कैच करा कर पवेलियन लौटा दिया इसके बाद विराट कोहली का साथ देने के लिए अक्षर पटेल मैदान पर आए।

यहां से भारत को जीत के लिए सिर्फ 18 रनों की जरूरत थी और उसके पास 54 गेंद बची हुई थी इसके बाद दोनों ने जीत के लिए जरूरी रन बनाकर भारत की झोली में जीत डाल दी और विराट कोहली ने चौका मार कर अपना शतक पूरा किया और इसी के साथ पाकिस्तान की पराजय पर भारत की जीत की मोहर लगा दी, जहाँ एक तरफ़ पाकिस्तान अब लगभग आईसीसी चैंपियंस ट्राफी का होस्ट होने का बावजूद ट्रॉफ़ी बाहर निकलता हुआ नज़र आ रहा है, वहीं भारत ने इस ज़बरदस्त जीत से सेमी फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करी।

जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा की विराट को मैं इतने सालों से खेलते हुए देख रहा हूं वह जब देश को जिताने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ उतरते हैं तो ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं और उनके अंदर उसी वक्त एक जुनून आ जाता है, उन्होंने शानदार बैटिंग की है और हमने कई बार देखा है वह पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं इसलिए दर्शक और हम उनसे ऐसी ही उम्मीद हर बार करते हैं।

गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कप्तान ने कहा हमने पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर लगाम लगा कर रखी और उन्हें कम स्कोर पर आउट कर दिया रोहित ने अपने स्पिनरों की तारीफ करते हुए कहा कुलदीप यादव अक्षर पटेल और जडेजा ने हमारी उम्मीदों के हिसाब से गेंदबाजी की और हार्दिक पांड्या का योगदान शानदार रहा है कई बार देखना पड़ता है कौन सा गेंदबाज हमें विकेट दिला रहा है, हमारे पास 6 गेंदबाज हैं इसलिए हर एक गेंदबाज से उसका कोटा पूरा नहीं करवा सकते, ऐसे में जो बेहतर गेंदबाजी करता है उसी से हमें कोटा पूरा कराना होता है।

पूरे देश में जश्न का माहौल है चारों तरफ़ भारतीय क्रिकेट टीम के फैन्स में उत्साह है उमंग है ख़ुशी की एक ऐसी लहर है जिसका कोई मुक़ाबला नहीं है, भारतीय टीम ने आने वाले मार्च के महीने जो की होली का महीना होता है उसमें पूरे देश में इस जीत से दिवाली मनवा दी है।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
Cleanliness pioneer Sant Gadge continues to inspire
विश्व के आधे से अधिक सनातन धर्मावलंबी
Over 3.5 lakh devotees enjoy Mahakumbh's grandeur
Have never seen such a grand spectacle,
Bacteria becomes completely inactive below 20°C in
PM Modi lauds sanitation workers and police
 
 
Most Visited
टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही
(3416 Views )
UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं
(1069 Views )
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (मॉडल हाउस) में
(1023 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(909 Views )
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(886 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(826 Views )