Go Back |
Yugvarta
, Feb 23, 2025 05:19 PM 0 Comments
0 times
0
times
हरिद्वार :
हरिद्वार, 23 फ़रवरी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जगतगुरू आश्रम, हरिद्वार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम का 119वां संस्करण सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम से पूरे देश को नई प्रेरणा मिलती है। यह कार्यक्रम सामूहिक प्रयासों, युवा सपनों और नागरिकों की आकांक्षाओं को साझा कर सभी को बेहतर कार्यों के लिए प्रेरित करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की सफलता को देश और दुनिया के सामने रखा। इन खेलों का आयोजन प्रदेश के 11 स्थानों पर किया गया, जो अपने आप में ऐतिहासिक उपलब्धि है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना, जहां शारदा और काली नदी में राफ्टिंग प्रतियोगिता दिन के बजाय रात में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। यह आयोजन राज्य की खेल प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा अवसर था। उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि जहां 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड 25वें स्थान पर था, वहीं इस बार प्रदेश ने 7वां स्थान हासिल कर शानदार प्रगति की।
मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और “मन की बात” में उत्तराखंड का जिक्र करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।