उत्तराखंड - महिला शक्ति की नई उड़ान: ऊर्जा कप में खेल और फिटनेस का संगम
Go Back |
Yugvarta
, Feb 22, 2025 08:15 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun : देहरादून, 22 फरवरी (युगवार्ता) : सूचना एवं स्कूली शिक्षा के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने आज यहां सिक्सथ एडिशन ऊर्जा कप में पहली बार खेले जा रहे महिला सीमित क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा कि “देश में और राज्य में महिला शक्ति को फिट रहने के साथ-साथ खेलों में भाग लेना चाहिए इससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी कहा है फिट इंडिया मुहिम बहुत जरूरी है इससे मोटापे से होने वाली बीमारियों से समाज दूर रहेगा तो देश मजबूत होगा।”
इस मौके पर बंशीधर तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में
Director General of Information and School Education, Banshidhar Tiwari, inaugurated the women’s limited-over cricket tournament in the Sixth Edition of the Urja Cup. He emphasized the importance of women’s participation in sports for a healthier society, aligning with Prime Minister Narendra Modi’s Fit India Movement to combat obesity-related diseases.
The tournament was inaugurated jointly by Banshidhar Tiwari and BJP Yuva Morcha Vice President Neha Joshi, who also played a ceremonial shot. Addressing the players, Neha Joshi highlighted the role of sports in empowering women, balancing work-life responsibilities, and promoting positive societal change.
Tiwari remarked that sports instill a strong personality and resilience, emphasizing that competition should remain healthy and not turn into rivalry. In the exhibition match, Doon Defence Academy defeated UPCL, with the winners receiving medals from the dignitaries.
Urja Cup President Deepak Joshi and Secretary Kiran Singh welcomed the guests, while Vice President Prakhar Prakash Mishra and Kiran Singh honored them with mementos. The tournament features four women’s teams playing 10-over matches, while men’s teams compete in 20-over games, all representing government departments.
संयुक्त रूप से भाजपा युवा मोर्चा की उपाध्यक्ष नेहा जोशी के साथ टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर किया और इसके बाद विशेष अतिथि के रूप में नेहा जोशी ने बल्ले से शॉट लगा कर टूर्नामेंट की परंपरागत शुरुआत की।
इससे पहले नेहा जोशी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “हम महिलाओं को कई भूमिका निभानी पड़ती हैं कामकाजी महिलाओं को कार्यालय के साथ-साथ घरेलू जिम्मेदारियां का भी निर्वहन करना पड़ता है लेकिन खेल के मैदान में आने के बाद महिलाओं से जो ऊर्जा का संचार होता है वह स्वयं को फिट बनाने के साथ-साथ समाज में एक सकारात्मक सोच का निर्माण करता है और सेहत के हिसाब से भी खिलाड़ियों को फिट रखने के साथ-साथ उनके परिवारों और समाज के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बनता है।”
इस मौके पर बंशीधर तिवारी ने कहा “खेल सकारात्मक सोच का निर्माण करने के साथ-साथ व्यक्तित्व को मजबूत बनाते हैं और जीवन से लड़ने का हौसला देते हैं, विजय जीवन के लिए बहुत जरूरी है लेकिन प्रतियोगिता तक ही सीमित रहनी चाहिए यह प्रतिद्वंद्विता में तब्दील नहीं होनी चाहिए”, इस अवसर पर खेले गए प्रदर्शनी मैच में दून डिफेंस अकादमी ने यूपीसीएल को हरा दिया और विजेता टीम को बंशीधर तिवारी एवं नेहा जोशी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों को सम्मानित किया
इससे पूर्व ऊर्जा कप के अध्यक्ष दीपक जोशी एवं सचिव किरण सिंह ने दोनों ही अतिथियों का फूलों के गुलदस्तों से स्वागत किया और अंत में उपाध्यक्ष प्रखर प्रकाश मिश्रा ने बंशीधर तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया और किरण सिंह ने नेहा जोशी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
आपको बताते चलें इस टूर्नामेंट में चार महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं प्रत्येक मैच 10-10 ओवर का खेला जाएगा जबकि पुरुष वर्ग में 20-20 में हिस्सा ले रही हैं यह सभी टीम सरकारी विभागों से हैं।