बिग ब्रेकिंग! उत्तराखंड में नया भू कानून लागू, गलत उपयोग पर सरकार करेगी भूमि अटैच: धामी
Go Back |
Yugvarta
, Feb 21, 2025 06:57 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
देहरादून, 21 फ़रवरी : आज उत्तराखंड विधान सभा में ध्वनि मत से उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 संशोधन विधेयक 2025) के पारित होते ही सत्ता पक्ष के विधायकों ने मेंजें थपथपाकर खुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए एक दूसरे को बधाई देते हुए हौसला अफजाई की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लंबे समय से जनता द्वारा उठाई जा रही इस मांग को आज अमल में ला दिया और इसके साथ ही उन्होंने संकल्प से सिद्धि तक अपने मिशन को अपने मिशन को एक कदम और आगे बढ़ा दिया।
सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा राज्य में भू कानून संशोधन के तहत यह व्यवस्था कर दी गई है जो भी भूमि जिस कार्य के लिए खरीदी गई है अगर उसका इस्तेमाल इस उद्देश्य के लिए नहीं होता है तो सरकार उसे पर कार्रवाई करते हुए अटैच कर लेगी जहां तक वह माफिया शब्द पर उठाई गई आपत्ति का सवाल है तो इसके ऊपर बड़े ही गंभीर तरीके से काम चल रहा है जो भी राज्य के लिए बेहतर होगा और जनता के हक होगा उसे पर सरकार दृढ़ता से काम करेगी कांग्रेस को जवाब देते हुए विपक्ष बिल्कुल भी चिंता ना करें किसी के साथ अन्याय नहीं होगा इसके बाद मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष से आग्रह किया की भूमि सुधार नया भू कानून विधायक ध्वनि मदद से पारित किया गया यह भू कानून आज से प्रकाश में आ गया।