पीएम मोदी ने की महाकुंभ में सेवा दे रहे स्वच्छताकर्मियों और पुलिसकर्मियों की सराहना
Go Back |
Yugvarta
, Feb 23, 2025 08:12 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रयागराज महाकुंभ में सेवारत स्वच्छताकर्मियों व पुलिसकर्मियों की सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाकुंभ में सेवा दे रहे स्वच्छताकर्मियों ने एक साधक की भांति सेवा दी है। वहां जाने वाला हर एक श्रद्धालु उनकी सेवा भावना, उनकी साधना की प्रशंसा कर रहा है। वे जिस मनोवेग और साधक की भांति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, वह अतुलनीय है। उनकी साधना के कारण ही महाकुंभ का इतना बड़ा आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होने की ओर अग्रसर है। पीएम ने कहा कि अपने स्वच्छता भाइयों की सेवा की जितनी भी सराहना की जाए कम है। वे साधुवाद के पात्र हैं।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में चौबीसों घंटे सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों की भी सराहना की। पीएम ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने अपनी सेवा से देश व दुनिया से महाकुंभ में पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया है। उन्होंने करोड़ों लोगों को जिस प्रकार संभाला व प्रशंसनीय है। पीएम ने कहा कि महाकुंभ पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं में से किसी को भी पुलिसकर्मियों से कोई शिकायत नहीं है। महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों ने अपने आचरण, व्यवहार व सेवा भावना से देश की कोटि-कोटि जनता को अपना मुरीद बना लिया है। महाकुंभ पहुंचने वाले श्रद्धालु पुलिसकर्मियों की सराहना करते नहीं थकते।
इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बागेश्वर धाम में 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी है। यह संस्थान कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए समर्पित होगा और दावा है इससे पूरा बुंदेलखंड क्षेत्र लाभान्वित होगा।