» प्रमुख समाचार
Gyanesh Kumar: ज्ञानेश कुमार होंगे देश के अगले नए मुख्य चुनाव आयुक्त
Go Back | Yugvarta , Feb 18, 2025 09:04 AM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Delhi :  Gyanesh Kumar as New Chief Election Commissioner: देश को नया मुख्य चुनाव आयुक्त मिल गया. ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) नियुक्त किया गया है. कानून मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी. पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने एक बैठक की थी. इसी बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के उत्तराधिकारी के तौर पर ज्ञानेश कुमार को भारत का नया मुख्य चुनाव आयुक्त चुना गया. वहीं, हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी को ज्ञानेश कुमार की पदोन्नति के बाद चुनाव आयुक्त

Gyanesh Kumar: ज्ञानेश कुमार को भारत के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के रूप में नियुक्त किया गया है। वह नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले CEC हैं। सोमवार को हुई चयन समिति की बैठक में उनकी नियुक्ति का निर्णय लिया गया

नियुक्त किया गया. ज्ञानेश कुमार के साथ चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किए गए सुखबीर सिंह संधू अपने पद पर बने रहेंगे.


सवाल है कि आखिर नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की राह कितनी मुश्किल और आसान रहने वाली है? दरअसल, ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में बहुत से अहम काम होने हैं. इनके कार्यकाल में न केवल अहम राज्यों के विधानसभा चुनाव हैं, बल्कि राष्ट्रपति चुनाव भी होने हैं. तो चलिए एक नजर मारते हैं कि ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में क्या-क्या चीजें होने वाली हैं.


2027 में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में होंगे.

आगामी बिहार, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, गोवा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, कर्नाटक, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव ज्ञानेश कुमार के मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यकाल में ही होंगे.

 इसके अलावा कई राज्यों में राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव भी होंगे.

अब जानते हैं कि कौन हैं ज्ञानेश कुमार
दरअसल, ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. ज्ञानेश कुमार तीन सदस्यीय पैनल के दो आयुक्तों में से सीनियर हैं. इसका नेतृत्व राजीव कुमार ने किया था. पैनल के दूसरे आयुक्त उत्तराखंड कैडर के अधिकारी सुखबीर सिंह संधू हैं. ज्ञानेश कुमार 1988 केरल कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले वह संसदीय कार्य मंत्रालय और सहकारिता मंत्रालय में सचिव के पद पर कार्य कर चुके हैं. गृह मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

कहां से की है पढ़ाई
जम्मू-कश्मीर मामलों को संभालने में ज्ञानेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जब 2019 में अनुच्छेद 370 को अप्रभावी घोषित किया गया था, तब वह गृह मंत्रालय में जम्मू-कश्मीर डेस्क के प्रभारी थे. उन्होंने केरल में विभिन्न पदों पर भी काम किया है. इनमें एर्नाकुलम के जिला कलेक्टर और केरल राज्य सहकारी बैंक के एमडी के पद शामिल हैं. उन्होंने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की है. आईसीएफएआई से बिजनेस फाइनेंस और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पर्यावरण अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है.
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
दिल्ली में विभागों का बंटवारा : रेखा
Despite 57 crore devotees bathing, Ganga water
Chahal-Dhanashree Divorce / धनश्री वर्मा और युजवेंद्र
Budget 2025-26 focuses on uplifting farmers, youth,
Uttar Pradesh Budget 2025 : What For
Uttar Pradesh Budget 2025 : What For
 
 
Most Visited
टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही
(3411 Views )
UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं
(1063 Views )
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (मॉडल हाउस) में
(1016 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(902 Views )
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(879 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(819 Views )