पेशाब में प्रोटीन आना यानी किडनी डैमेज के गंभीर संकेत
Go Back |
Yugvarta
, Apr 30, 2023 08:06 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dhanbad :
पेशाब में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होना बेहद घातक संकेत हैं. इसका मतलब है कि किडनी बहुत बुरी तरह से डैमेज हो चुकी है और किडनी का फंक्शन बहुत खराब हो गया है. इस स्थिति से अगर तुरंत निपटा नहीं जाए तो हार्ट डिजीज के कारण अचानक मौत भी हो सकती है. चूंकि प्रोटीन हमारे शरीर के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक है. प्रोटीन के कारण ही हमारे शरीर में मसल्स और हड्डियां बनती है और शरीर में टूट-फूट हो चुकी कोशिकाओं की मरम्मत भी होती है. प्रोटीन खून में फ्लूड की मात्रा को नियंत्रित करता है. प्रोटीन के कारण ही शरीर इंफेक्शन से लड़ने के काबिल होता है. इतना महत्वपूर्ण चीज होने के कारण अगर प्रोटीन पेशाब के रास्ते लीकेज होने लगे तो शरीर पर क्या प्रभाव पड़ सकता है, इसे समझा जा सकता है.
इसलिए प्रोटीन का पेशाब से निकलना बेहद घातक साबित हो सकता है. पेशाब से प्रोटीन निकलने को प्रोटीन्यूरिया कहते हैं. इसमें हार्ट डिजीज या कार्डियवैस्कुलर डिजीज के कारण मौत का जोखिम कई गुना बढ़ जाता है. अगर पेशाब से प्रोटीन आ रहा है तो इसका मतलब है कि क्रोनिक किडनी डिजीज हो चुका है. इसमें धीरे-धीरे किडनी का फंक्शन खराब होने लगता है.
कैसे समझें कि पेशाब से प्रोटीन निकल रहा
1.क्लीवलैंड क्लिनिक के मुताबिक हालांकि शुरुआत में प्रोटीन्यूरिया के लक्षण का स्पष्ट पता नहीं चलता लेकिन एडवांस स्टेज में पेशाब में प्रोटीन आने के लक्षण को पहचाना जा सकता है.
2.अगर पेशाब से प्रोटीन आने लगे तो बार-बार पेशाब लगने की तलब होती है. हालांकि बार-बार पेशाब आना कई अन्य बीमारियों के भी संकेत हो सकते हैं लेकिन इसके साथ अगर कुछ और लक्षण दिखते हैं तो यह प्रोटीन्यूरिया के संकेत हो सकते हैं.
3.अगर पेशाब में प्रोटीन आने लगे तो चेहरे, पेट, पैर और टखने में सूजन होने लगती है. इसे एडिमा कहते हैं.
4.पेशाब में प्रोटीन आने के कारण सांस लेने में भी तकलीफ हो सकती है. इसके साथ ही थकान भी बहुत होती है.
5.पेशाब में प्रोटीन आने से जी मतलाने लगता है और कभी-कभी उल्टियां भी होने लगती है.
6.इस बीमारी में भूख नहीं लगती है या कम लगती है. इसके अलावा रात में मसल्स में क्रैंप होने लगता है.
आंखों के आस-पास पफीनेस भी दिखाई देता है खासकर सुबह के समय.
पेशाब में प्रोटीन आने को पेशाब में झाग से आसानी से पहचाना जा सकता है. यह पेशाब करते समय बहुत अधिक झाग बने, फोमी जैसा बने तो समझना चाहिए कि पेशाब से प्रोटीन निकल रहा है.
कैसे करें इसका इलाज
पेशाब में प्रोटीन आने का इलाज इसके कारणों को पहचान कर किया जाता है. इसलिए इसका अलग-अलग आवाज है. अगर किडनी डिजीज के कारण पेशाब से प्रोटीन निकलता है तो इसकी दवाई दी जाती है. इसके साथ यदि ब्लड प्रेशर के मामले में अलग तरह की दवाई है. डायबिटीज में अलग तरह का इलाज है. इसलिए डॉक्टर के पास जाकर ही पता चलेगा कि पेशाब में प्रोटीन क्यों आ रहा है. हालांकि इसका इलाज किया जा सकता है लेकिन बहुत दिनों तक इसे नजरअंदाज करने पर मामला बहुत गंभीर हो सकता है.