रूस ने बना ली कैंसर की वैक्सीन! जानें ये कैसे काम करेगी, कितनी बार लगवानी पड़ेगी
Go Back |
Yugvarta
, Dec 18, 2024 08:18 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi : Cancer Vaccine : जानलेवा कैंसर का इलाज ढूंढ रही दुनिया में रूस ने दावा किया है कि उसने कैंसर की वैक्सीन बना ली है. रूसी हेल्थ मिनिस्ट्री ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. रूसी न्यूज एजेंसी TASS का कहना है कि इस वैक्सीन को अगले साल से रूस के नागरिकों को फ्री में लगाया जाएगा. रूस (Russia) के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई कप्रीन ने बताया कि उनकी mRNA वैक्सीन बन चुकी है, जो इस सदी की सबसे बड़ी खोज है.
वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल से पता चला कि इससे ट्यूमर को बढ़ने से रोकने में
mRNA वैक्सीन से कैंसर कोशिकाएं नष्ट हो सकती हैं. वैक्सीन इम्यून सिस्टम को एक्टिव करने में मदद करती है, जिससे कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने में मदद मिलती है
मदद मिलती है. इसी साल की शुरुआत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भी कहा था कि उनका देश जल्द ही कैंसर वैक्सीन बना लेगा. ऐसे में सवाल उठता है कि यह कैंसर वैक्सीन (Cancer Vaccine) कैसे काम करती है और इसे कितनी बार लगवाने की जरूरत होगी.
mRNA वैक्सीन कैसे काम करती है
mRNA को मैसेंजर-RNA भी कहा जाता है, जो इंसानों के जेनेटिक कोड का छोटा सा हिस्सा है. ये हमारी कोशिकाओं में प्रोटीन बनाने का कम करती हैं. मतलब जब हमारे शरीर पर कोई वायरस या बैक्टीरिया अटैक करता है, तो mRNA टेक्नोलॉजी सेल्स को उस वायरस या बैक्टीरिया से लड़ने के लिए प्रोटीन बनाने का संदेश भेजती है.
इससे शरीर के इम्यून सिस्टम को जो जरूरी प्रोटीन चाहिए होती है, वो मिल जाता है. इससे शरीर में एंटीबॉडी बन जाती है. इससे कन्वेंशनल वैक्सीन की तुलना में ज्यादा जल्दी वैक्सीन बन सकती है. इसके साथ ही इससे शरीर की इम्यूनिटी भी मजबूत होती है. mRNA टेक्नोलॉजी पर बेस्ड यह कैंसर की पहली वैक्सीन है.
कैंसर की mRNA वैक्सीन कीस तरह फायदेमंद हो सकती है
दुनिया में लंबे समय से इस वैक्सीन को बनाने पर काम चल रहा है. अभी तक रूस की तरफ से इस वैक्सीन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं आई है लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस वैक्सीन से कैंसर कोशिकाएं नष्ट हो सकती हैं. वैक्सीन इम्यून सिस्टम को एक्टिव करने में मदद करती है, जिससे कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने में मदद मिलती है. यह वैक्सीन अन्य तरह की वैक्सीन की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और असरदार हो सकती है.
कैंसर वैक्सीन कितनी बार लगवानी पड़ेगी
कैंसर को पूरी तरह खत्म करने के लिए इस वैक्सीन को कितनी बार लगवानी है, इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अलग-अलग तरह के कैंसर के लिए अलग तरह की mRNA वैक्सीन की जरूरत हो सकती है. कैंसर के स्टेज के आधार पर mRNA वैक्सीन को कई बार लगवाने की जरूरत हो सकती है.
इम्यून सिस्टम की मजबूती के लिए भी इस वैक्सीन को कई बार लगवाने की आवश्यकता हो सकती है. कुछ अन्य अध्ययनों से पता चलता है कि कैंसर की mRNA वैक्सीन को शुरुआती स्टेड में 2-3 बार, मीडियम स्टेज में 3-4 बार और फाइनल स्टेज में 4-6 बार लगवाने की जरूरत पड़ सकती है. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि अभी इस पर रूसी एक्सपर्ट्स की राय नहीं आई है.