UP में 11 हजार बच्चों को हर साल मिलेगा 10 हजार रुपये स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन
Go Back |
Yugvarta
, Aug 18, 2021 06:47 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow :
यूपी बोर्ड से 2021 में इंटर पास करने वाले 11460 मेधावी स्टूडेंट्स को केंद्र सरकार 10,000 रुपए सलाना स्कॉलरशिप देने जा रही है. साइंस, कॉर्मस और आट्स में 3:2:1 के अनुपात से छात्रवृति दी जाएगी. यूपी बोर्ड सचिव ने 14 अगस्त को छात्रवृति के लिए कटऑफ जारी कर दिया है. साइंस, कॉमर्स और कला वर्ग में 372, 330 व 335 वाले मार्क्स के पाने वाले स्टूडेंट्स छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई कर सकते हैं. छात्र जिनकी फैमली इनकम 8 लाख से कम है वह नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
16 अगस्त से स्कॉलरशिप आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. योग्य छात्र-छात्राओं के विवरण शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट scholarships.gov.in पर उपलब्ध है. ऐसे स्टूडेंट्स जो किसी हाइयर एजुकेशन की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्हें स्पेशल स्कॉलरशिप देने की घोषणा की गई है. पूर्व के वर्षों 2017, 2018, 2019 व 2020 में स्कॉलरशिप पाने वाले छात्र-छात्राएं अपनी स्कॉलरशिप अपडेट के लिए इस वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सभी छात्र-छात्राओं को अपना आधार नंबर अपने राष्ट्रीयकृत बैंक खाता संख्या से लिंक कराना होगा.
इस बार कोरोना कारण के कारण बिना परीक्षा के हो नतीजे घोषित किए गए हैं. इसलिए छात्रवृत्ति का कटऑफ पिछले साल से बढ़ा दिया गया है. बता दें, साइंस, कॉर्मस और आट्स के लिए कटऑफ 334, 313 व 304 मार्क्स निर्धारित था जो इस साल बढ़ाकर 372, 330 व 335 हो गया है. ऐसे स्टूडेंट्स जल्द ही आवेदन कर लें.