‘गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित…’ मायावती के ऐलान पर बोले केशव प्रसाद मौर्य
Go Back |
Yugvarta
, Dec 23, 2024 08:01 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow :
Keshav Prasad Maurya : आंबेडकर को लेकर राज्यसभा में अमित शाह ने बयान दिया था। जिसके बाद विपक्ष लगातार बीजेपी को घेर रहा है। इसी कड़ी में बीएसपी 24 तारीख को देशव्यापी आंदोलन करेगी। इसी पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित हैं। मैं मायावती से कहना चाहूंगा कि उन्हें अपनी पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में भाषण के विरोध में BSP के प्रदर्शन पर कहा कि जिस मुद्दे पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी या, उसे ऐसे विरोध की आवश्यकता नहीं है। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा केंद्र की सत्ता में आई है, तब से इस पर काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या हमारे अन्य राष्ट्रीय नेता, सभी भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर के उपासक हैं।
24 तारीख को देशव्यापी आंदोलन
जानकारी के लिए बता दें कि आंबेडकर को लेकर राज्यसभा में अमित शाह ने बयान दिया था। विपक्षी दल लगातार आंबेडकर के अपमान का मुद्दा उठा रहे हैं। इसी को लेकर बीएसपी 24 तारीख को देशव्यापी आंदोलन करेगी। इसका ऐलान मायावती ने किया था।