DU UG Admission Mop Up Round
DU में एडमिशन को लेकर भारी भीड़, मॉप अप राउंड में एक सीट पर दोगुने उम्मीदवार, आज से भरें चॉइस
Go Back |
Yugvarta
, Sep 30, 2024 09:17 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है. ऐसे में विश्वविद्यालय ने स्पॉट राउंड के बाद 16 कॉलेजों और कोर्सेज में खाली बची 4,759 सीटों के लिए डीयू की ओर से आयोजित मॉप अप राउंड में स्नातक दाखिले के लिए 9,116 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है. इस राउंड में छात्र छात्राओं को 311 कोर्स कॉम्बिनेशन में दाखिले का मौका मिला है.
मॉप अप राउंड में दाखिले के लिए 29 सितंबर को रात 11.59 बजे तक पंजीकरण करने का समय था. आज शाम पांच बजे से पंजीकरण करने वाले छात्र छात्राएं बुधवार रात 11.59 बजे तक अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्सेज का चुनाव करेंगे. उसके बाद कॉलेज के द्वारा उन्हें तीन अक्टूबर से दाखिला देने की प्रक्रिया शुरू होगी. कॉलेज द्वारा दाखिला मिलने के बाद छह अक्टूबर तक फीस जमा की जा सकती है.
इस मॉप अप राउंड में उन छात्र-छात्राओं को मौका दिया जा रहा है, जिन्हें अभी तक किसी भी कोर्स और कॉलेज में दाखिला नहीं मिला है. साथ ही यह दाखिला सिर्फ 12वीं के अंकों के आधार पर दिया जाएगा. ऐसे में दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राओं को यह जानना भी जरूरी है कि आखिर किन कॉलेजों और किन कोर्सेज में उनके पास मॉप अप राउंड में दाखिला लेने का विकल्प उपलब्ध है.
सीएसएएस पोर्टल पर देखें 16 कॉलेजों की सूचीः डीयू की ओर से सीएसएएस पोर्टल पर दी गई 16 कॉलेजों की सूची में अलग-अलग कोर्सेज में सीटें खाली हैं. सबसे ज्यादा खाली सीटों की बात करें तो महिला कॉलेजों और ईवनिंग कॉलेजों में सबसे ज्यादा सीटें खाली हैं. डीयू में स्नातक दाखिले के पहले स्पॉट राउंड के बाद 72 हजार से ज्यादा सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो गई थी. अधिकांश कॉलेजों में निर्धारित सीटों की संख्या से अधिक दाखिले हुए हैं. इसलिए स्नातक की कुल 71,600 सीटों की तुलना में दाखिला लेने वाले छात्र छात्राओं की संख्या ज्यादा हो गई है. मॉप अप राउंड के बाद यह संख्या 75 हजार के पार जाने की पूरी संभावना है.