उत्तराखंड में डिजिटल फसल सर्वेक्षण होगा तेज, तय होगी समय सीमा
Go Back |
Yugvarta
, Apr 09, 2025 09:50 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
देहरादून, 09 अप्रैल : उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में डिजिटल फसल सर्वेक्षण एवं किसान पंजीकरण को लेकर अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान भारत सरकार के कृषक एवं किसान कल्याण मंत्रालय के चीफ नॉलेज एडवाइजर राजीव चावला भी मौजूद रहे।
मुख्य सचिव ने सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि इसके लिए स्पष्ट समय सीमा तय की जाए। उन्होंने जिलावार व तहसीलवार लक्ष्य निर्धारित करने और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त मैनपावर लगाने की बात कही। किसान पंजीकरण हेतु तकनीकी सहयोग के लिए भारत सरकार से निरंतर समन्वय बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
राजीव चावला से उन्होंने डिजिटल फसल सर्वेक्षण के तहत एपीआई इंटीग्रेशन शीघ्र शुरू कराने का अनुरोध किया, जिससे पीएम किसान सम्मान निधि के वितरण में किसी तरह की बाधा न आए।
बैठक में सचिव एस एन पाण्डेय, चंद्रेश कुमार यादव और महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।