होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज
Go Back |
Yugvarta
, Feb 22, 2025 07:43 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान टीवी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ को होस्ट कर रही हैं. ऐसे में इस शो के दौरान फराह ने हिंदुओं के होली त्योहार को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें ट्रॉल्लिंग का भी सामना करना पड़ा. लेकिन अभी भी फराह खान की ये मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. उनके ऊपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.
आपको बता दें कि हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से फेमस विकास फाटक ने अपने वकील, एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के जरिये फराह खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खार पुलिस स्टेशन में आज शिकायत दर्ज करवाई गई है. इसमें बीते सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड के दौरान फराह खान की तरफ से की गई विवादित टिप्पणी के लिए कानूनी करवाई का अनुरोध किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत में विकास फाटक ने दावा किया है कि फराह खान ने होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताया, एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जो अपमानजनक है. हिंदुस्तानी भाऊ ने यह भी कहा कि फराह के इस कॉमेंट ने उनकी व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं और बड़े हिंदू समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है.
वहीं वकील देशमुख ने कहा, ‘मेरे मुवक्किल का कहना है कि फराह खान की ओर से की गई इस टिप्पणी ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है. किसी पवित्र त्योहार का वर्णन करने के लिए ‘छपरी’ शब्द का इस्तेमाल अनुचित है और इससे सांप्रदायिक तनाव पैदा होने की संभावना है.’
फराह खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196, 299, 302 और 353 के तहत FIR दर्ज की गई है. बताते चलें कि फराह खान ने होली के त्योहार के बारे में एक टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘होली सभी छापरी लोगों का पसंदीदा त्योहार है.