प्रतीक बब्बर-प्रिया बनर्जी हुए एक दूजे के , Lip Kiss करते हुए शेयर की फोटो
Go Back |
Yugvarta
, Feb 14, 2025 07:41 PM 0 Comments
0 times
0
times
Mumbai : Prateik Babbar-Priya Banerjee Marriage: राज बब्बर (Raj Babbar) और स्मिता पाटिल (Smita Patil) के बेटे प्रतीक बब्बर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी कर ली है. कपल ने 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन सात फेरे लिए. वहीं, अब एक्टर ने शादी की फोटोज अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिसमें दोनों एक दूसरे को लिप किस करते नजर आए.
मैचिंग आउटफिट में दिखा कपल
प्रतीक बब्बर ने प्रिया के साथ अपनी शादी की फोटोज शेयर की है. इस खास मौके पर कपल मैचिंग आउटफिट में नजर आए. दोनों ने लाइट कलर के आउटफिट में
सिंपल महाराष्ट्रियन शादी की. प्रिया ने लाइट क्रीम कलर के लहंगे पर गोल्डन वर्क वाली चोली पहनी थी. इसके साथ ही गले में मोतियों और ग्रीन कलर के स्टोन का चोकर हार और इयररिंग्स और मांगटीका पहना था. वहीं प्रतीक ने इस मौके पर क्रीम कलर की शेरवानी और उसी कलर की पगड़ी पहनी थी.