उत्तराखंड:डिजिटल बजट सत्र: राज्यपाल अभिभाषण के साथ सेशन शुरू
Go Back |
Yugvarta
, Feb 18, 2025 01:49 PM 0 Comments
0 times
0
times
देहरादून : देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का डिजिटल बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ. अभिभाषण समाप्ति के बाद अब दोपहर 3 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी राज्यपाल के अभिभाषण का पारण करेंगी.
इससे पहले, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह विधानसभा पहुंचे जहां उनका स्वागत विधानसभा के प्रवेश द्वार पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे.
विधानसभा का बजट सत्र शुरू: आज विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन
है. इसकी शुरुआत राज्यपाल के आभिभाषण के साथ हुई. राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बजट सत्र की अवधि को बढ़ाने की मांग की है. वहीं सदन शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, विधायक खजान दास और पार्वती दास भी मौजूद थे.