उत्तराखंड - बजट सत्र के दौरान बोर्ड परीक्षार्थियों को न हो कोई परेशानी: विधानसभा अध्यक्ष
Go Back |
Yugvarta
, Feb 16, 2025 10:30 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
देहरादून, 16 फरवरी। उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जिसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि बजट सत्र के दौरान बोर्ड परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एक एडवाइजरी जारी की जाए।
छात्र-छात्राओं की सुविधा को प्राथमिकता
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि जिन मार्गों से परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों तक पहुंचेंगे, वहां विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को यातायात या सुरक्षा से जुड़ी किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश के बाद ठोस कदम उठाए जा रहे हैं ताकि परीक्षार्थियों को निर्बाध रूप से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो।
बजट सत्र रहेगा आंशिक रूप से पेपरलेस
विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस बार का बजट सत्र आंशिक रूप से पेपरलेस होगा। विधायकों को टैबलेट दिए जाएंगे, जिनके माध्यम से वे सत्र की सभी कार्यवाही देख सकेंगे। हालांकि, पूरी तरह से पेपरलेस सिस्टम को अपनाने में अभी कुछ समय लगेगा।
सत्र के दौरान मोबाइल उपयोग पर प्रतिबंध
विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को निर्देश दिया कि विधानसभा सत्र के दौरान अधिकारी किसी भी तरह से मोबाइल फोन का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि इस नियम का सख्ती से पालन कराया जाए ताकि सत्र की कार्यवाही बाधित न हो।
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद
बजट सत्र के दौरान विधानसभा की सुरक्षा को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
18 फरवरी को सुबह 10:15 बजे विधानसभा के ई-प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत विधायकों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे, जिससे वे डिजिटल माध्यम से कार्यवाही में भाग ले सकें।