Lucknow Shocker: इंसान का कटा हाथ मुंह में फंसाकर घुमता रहा आवारा कुत्ता, इलाके में फैली दहशत
Go Back |
Yugvarta
, Mar 16, 2024 09:44 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow :
शुक्रवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सेंटेनरी हॉस्पिटल परिसर में एक आवारा कुत्ते ने उस समय हड़कंप मचा दिया जब उसे अपने मुंह में एक इंसान का हाथ ले जाते हुए देखा गया. लगभग 200 मीटर तक मरीजों की भीड़ के बीच कुत्ते को चलते देख दहशत फैल गई. अधिकारी यह बताने में असमर्थ थे कि कुत्ते को यह कहां मिला था. कुत्ते को भगाने की कोशिशों के बावजूद वह अस्पताल परिसर में गायब हो गया. स्थिति तब बिगड़ गई जब कुत्ता हाथ लेकर फिर से सामने आ गया और भीड़ के हंगामे के बीच उसे भागने से पहले एक बगीचे के इलाके में छोड़ दिया. बाद में अस्पताल स्टाफ ने हाथ हटा दिया. फिलहाल घटना की जांच चल रही है.