धनबाद का 'The Burning House' जहां रखे सामान में अचानक लग रही आग
Go Back |
Yugvarta
, Mar 03, 2025 06:27 PM 0 Comments
0 times
0
times
DHANBAAD :
Dhanbad News: धनबाद शहर का एक घर इन दिनों रहस्य बन गया है। घर में पूरा परिवार रह रहा है, लेकिन घर में हो रही घटना के बाद परिवार के लोग डरे हुए हैं। परिवार के लोगों को डर तो लग ही रहा है, लेकिन आश्चर्य भी हो रहा है।
घर में रखे सामानों में अचानक लग रही आग
दरअसल, हीरापुर स्थित मास्टर पाड़ा के बनर्जी निवास में बीते 5 दिनों से अजीबोगरीब घटनाएं घट रही हैं। घर में रखे सामानों में अचानक आग लग रही रही है, लेकिन इसके पीछे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने पर फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया गया। हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, लेकिन अग्निशमन विभाग को भी आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया।
रहस्यमयी आग से दहशत में पूरा परिवार
परिवार के लोगों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से यह रहस्यमयी आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। शनिवार और रविवार को पांच से अधिक बार आग लग चुकी है। स्थिति इतनी भयावह हो गई कि इन्वर्टर की बैटरी तक ब्लास्ट हो गई। परिवार वालों के अनुसार, जमीन गर्म होते ही आग लग जाती है, यहां तक कि बर्तन में रखे चावल, मैगी का पैकेट छूने पर भी आग पकड़ रहा है। कई बार फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन उनके जाने के बाद फिर आग भड़क उठी। परिवार ने इलेक्ट्रिक मिस्त्री को भी बुलाया, लेकिन आग लगने की असली वजह का अब तक कोई पता नहीं चल सका। इस रहस्यमयी आग से पूरा परिवार दहशत में है और स्थानीय प्रशासन भी इस अनोखी घटना की जांच में जुट गया है।