Go Back |
Yugvarta
, Aug 20, 2025 08:10 PM 0 Comments
0 times
0
times
देहरादून : -प्रखर प्रकाश मिश्रा
गैरसैण, 20 अगस्त : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैण विधानसभा मानसून सत्र के समापन पर विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा विपक्ष ने जनता की आवाज़ को दबा दिया और जगाया उसको जाता है जो सोया हो जो जानबूझकर सोया हो उसको कैसे जगाया जा सकता है विपक्ष को सदन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर और विधायकों पर चर्चा करते हुए सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए था जिससे राज्य का विकास होता।
मुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा ज़रूरत इस बात की थी राजनीति से ऊपर उठकर विपक्ष को साथ देना चाहिए था क्योंकि इस वक्त पूरा
गैरसैण विधानसभा मानसून सत्र: नाराज हुए धामी,बोले ; राजनीति से ऊपर उठकर विपक्ष को साथ देना चाहिए था
प्रदेश आपदा से परेशान है और आपदा के लिए महत्वपूर्ण चर्चा जरूरी थी लेकिन विपक्ष ने जिस तरीके से सचिव की मेज पलट दी माइक तोड़ दिए यह बहुत ही शर्मनाक था। उन्होंने कहा मुझे दिवंगत मुन्नी देवी शाह को श्रद्धांजलि देने के लिए पीछे वाली सीट से जाकर बोलना पड़ा क्योंकि माइक तोड़ने की वजह से आगे के माइक खराब हो गए थे।
उन्होंने जोर देकर कहा हमने अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण का गठन कर दिया है और इस विधेयक को भी पास कर दिया है अब इस विधेयक के बाद राज्य भर में सभी अल्पसंख्यक जैसे सिख ईसाई जैन मुसलमान एवं बौद्ध जैसे सभी धर्म के बच्चों को शिक्षा का अवसर दिया जाएगा गैरकानूनी नाजायज मदरसों को बंद किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर ने बताया आपातकाल के दौरान जो परिवार पीड़ित हुए थे जो लोग जेल गए थे उनके लिए पेंशन दी जाएगी और यह उन परिवारों के प्रति हमारा सम्मान है क्योंकि उन लोगों के साथ ज़्यादती हुई थी।
मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर विपक्ष को कटघरे में लेते हुए कहा कि हमने अपना अनुपूरक बजट पूरा कर अनिवार्य विधायी काम को पूरा किया है हमें जनता के काम करने हैं लेकिन विपक्ष के नकारात्मक रवैया से यह साफ हो गया है अब उनके लिए जनता ने अपने दरवाजे बंद कर दिए। क्योंकि चारों चुनाव में विपक्ष को हर का ही सामना करना पड़ा है लोकसभा चुनाव विधानसभा चुनाव और निकाय चुनाव के साथ-साथ पंचायत चुनाव में भी विपक्ष को हर का ही सामना करना पड़ा है। उन्हें आत्म चिंतन करना चाहिए क्या लोकतंत्र का मंदिर विधानसभा सोने की जगह है या आप यहाँ सिर्फ़ सोने के लिए रज़ाई गद्दा लेके आए थे और अब यह सारा मामला जनता की अदालत में है और अब जनता फ़ैसला करेगी।