उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र : धामी सरकार ने दिए आश्वासन, फिर भी विपक्ष ने सदन को बनाया हंगामे का अखाड़ा
Go Back |
Yugvarta
, Aug 20, 2025 11:37 AM 0 Comments
0 times
0
times
Gairsain :
गैरसैन, 20 अगस्त : उत्तराखंड मानसून सत्र के दूसरे दिन आज विधानसभा सत्र की शुरुआत होते ही विपक्ष ने स्पीकर रितु खंडूरी के आसन के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया और सदन को चलाने में बाधा पहुंचाई। विपक्ष पंचायती चुनाव को लेकर नैनीताल में हुई हिंसक घटनाओं पर 310 के तहत चर्चा करना चाहता है जबकि सरकार का कहना है कि 310 पर यह चर्चा इस लिए नहीं हो सकती क्यूंकि यह मामला अभी न्यायालय में है। विधान सभा मानसून सत्र के द्वितीय दिन भी विपक्ष सदन को चलने नहीं दे रहा है, सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित की गई है।
गौरतलब है कि कल भी आठ बार थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद सदन की कार्यवाही में बाधा पड़ी थी जिसे विपक्ष ने ही बार-बार पैदा किया था यहां तक कि कल सचिव की टेबल का माइक भी उखाड़ दिया था और मैज़ को पलट दिया था।
विपक्ष धारा 310 के तहत चर्चा कराने की मांग कर रहा था। विपक्ष ने कल अपने बोरिया बिस्तर के साथ सदन में ही रात बिताई और सुबह डॉक्टर ने कांग्रेस के और विपक्ष के सभी सदस्यों की डॉक्टरी जांच की सुबह उन्हें चाय पानी भी दिया गया। स्पीकर रितु खंडूरी ने विपक्षियों से मिलकर उनके कुशल क्षेम भी लिया। मुख्यमंत्री ने विपक्ष को यह आश्वासन भी दिया कि उनकी जायज मांगों पर कार्यवाही की जाएगी। लेकिन इसके बावजूद भी विपक्ष गतिरोध पर अड़ा हुआ है। सदन में यह पहली बार है जब विपक्ष ने सदन के भीतर ही धरना करते हुए पूरी रात बिताई। इससे पहले विपक्ष ने कल भी सदन के बाहर प्रदर्शन किया था और सरकार पर चुनाव में धांधली करने के आरोप लगाए थे।