Go Back |
Yugvarta
, Oct 18, 2023 09:14 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow :
Navratri Special Recipe: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और इस वर्ष यह पर्व 15 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर 23 अक्टूबर तक चलेगा. नवरात्रि का पर्व पूरे देश में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ रूपों की बड़े भक्ति भाव से आराधना करते हैं और पूरे दिन का व्रत रखते हैं. ये व्रत मां दुर्गा को समर्पित है. ऐसे में इस व्रत के दौरान आप मखाना खीर भी बना सकते हैं. मखाना खीर रेसिपी (Makhana Kheer Recipe) बनाना बहुत आसान है और इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती. सेहत के लिए ये काफी हेल्दी भी होती है. यह व्रत के दौरान तैयार किए जाने वाले सबसे पसंदीदा चीजों में से एक है. इसके साथ ही इसका टेस्ट ऐसा है कि बार-बार खाने का मन होगा. तो चलिए जानतें घर पर मखाने की खीर कैसे बनाएं.
1. मखाने की खीर बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर पैन रखें और इसमें घी डालकर धीमी आंच पर पकाए. उसके बाद इसमें छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर बादाम और काजू डाले दें और फिर इसमें मखाना डाल दें. अब इन सबको मिलाकर इन्हें तब तक भूनें जब तक यह हल्का भूरा न हो जाए.
2. जब यह हल्का भून जाएं आधी से ज्यादा मेवा को लेकर मिक्सी में पीसकर इसका पाउडर बना लें. उसके बाद कड़ाही में दूध डालकर गर्म कर लें.
3. जब दूध गर्म हो जाए तो इसमें चीनी, इलाइची पाउडर, केसर और पिसा हुआ मेवा डालकर करीब एक मिनट तक पकाएं. उसके बाद बचे हुए काजू, बादाम और मखाने इसमें डाल दें और 15 मिनट तक पकाएं.
4. 15 मिनट बाद जब मखाने पूरी तरह सॉफ्ट हो जाएं तो गैस बंद कर लें और इसे किसी बर्तन में निकालकर रख लें.
5. उसके बाद इसमें थोड़े ड्राइ फ्रूट्स डालकर सजा लें और फिर इसका सेवन करें. यह खाने में टेस्टी भी लगेगा और ये पोषक तत्वों से भरपूर भी होती है.