Rahul Vaidya Wedding: राहुल वैद्य ने दिशा परमार से की शादी, देखें लीक हुईं तस्वीरें
Go Back |
Yugvarta
, Jul 16, 2021 02:41 PM 0 Comments
0 times
0
times
Mumbai : राहुल वैद्य और दिशा परमार की आज शादी हैl दोनों ने हिंदू परंपरा के अनुसार शादी कर ली हैl दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl दोनों के प्रशंसक शादी के अवसर पर बधाई दे रहे हैंl इसमें बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के कई कलाकार भी शामिल हैl इसके पहले राहुल का एक वीडियो वायरल हुआ थाl इसमें वह अपनी बारात में ढोल-नगाड़ों पर नाचते हुए नजर आ रहे थेl वहीं दिशा परमार उनका स्वागत कर रही थीl
दिशा परमार दुल्हन के तौर पर काफी खूबसूरत नजर आ रही थीl वहीं राहुल वैद्य ने सुनहरे
राहुल वैद्य ने दिशा परमार को बिग बॉस 14 में प्रपोज किया था और वैलेंटाइन डे के अवसर पर दिशा परमार ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया थाl राहुल खतरों के खिलाड़ी 11 में भी नजर आएंगेl
रंग की पगड़ी और सुनहरे रंग की शेरवानी पहन रखी थीl वहीं दिशा परमार लाल कलर की शादी के जोड़े में नजर आ रही थी और वह काफी खूबसूरत लग रही थीl दिशा परमार और राहुल वैद्य मुंबई के एक होटल में शादी कर रहे हैंl दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैंl दरअसल राहुल वैद्य अपनी बारात लेकर दिशा से शादी करने आए हैंl राहुल वैद्य बिग बॉस 14 से काफी लोकप्रिय हुए हैल
राहुल के खास दोस्त अली गोनी ने सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कुछ वीडियो शेयर किए हैंl इसमें उन्हें डांस करते हुए देखा जा सकता हैl राहुल ने गोल्डन कलर की शेरवानी और पगड़ी पहन रखी हैl इसके पहले दोनों की हल्दी और मेहंदी की सेरिमनी की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीl राहुल वैद्य ने दिशा परमार को बिग बॉस 14 में प्रपोज किया था और वैलेंटाइन डे के अवसर पर दिशा परमार ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया थाl राहुल खतरों के खिलाड़ी 11 में भी नजर आएंगेल
राहुल वैद्य की शादी बिग बॉस 14 में भी खबरों में बनी थींl राहुल वैद्य दिशा के उत्तर की प्रतीक्षा करते नजर आए थेl हालांकि बाद में वह काफी खुश नजर आने लगे थेl