पंचायत 4 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अपार सफलता के बीच मेकर्स ने किया सीजन 5 का ऐलान
Go Back |
Yugvarta
, Jul 07, 2025 07:21 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
पंचायत का नया सीजन 24 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुआ. एक बार फिर इस फुलेरा गांव की कहानी को लोगों ने खूब प्यार दिया. मेकर्स ने दावा किया है कि अब तक के सभी सीज़नों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज़बरदस्त ओपनिंग दर्ज की है. यह पहले हफ्ते में देश के 95% पिन कोड्स में स्ट्रीम हुआ और लगातार #1 ट्रेंड कर रहा है, जो दर्शकों के बीच इसकी गहरी पकड़ को फिर से साबित करता है.
पंचायत सीज़न 4 को मिले जबरदस्त प्यार के बाद, प्राइम वीडियो ने पुष्टि कर दी है कि पंचायत सीज़न 5 पर काम शुरू हो चुका है और यह 2026 में प्रीमियर होगा. पंचायत का पहला सीजन 2018 में प्राइम वीडियो पर आया था जिसने दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स की सराहना भी पाई है. 2023 में, सीज़न 2 को 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पहला बेस्ट वेब सीरीज़ (OTT) अवॉर्ड भी मिला था.
पंचायत 5 का ऐलान
अमेजन प्राइम के ऑफिशियल हैंडल पर इस सीरीज के नए सीजन का ऐलान भी कर दिया गया है. एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘कमिंग सून 2026.’ इस पोस्टर में दुर्गेश से लेकर जीतू भैया, नीना गुप्ता से लेकर सभी सितारे नजर आ रहे हैं. प्रधान जी वाली टीम ने लौकी पकड़ी हुई है तो क्रांति देवी ने अपना चुनाव चिन्ह्र कुकर. अब नए सीजन के कंफर्म होने के बाद फैंस ने भी खुशी जताई है.
सीरीज के बारे में
पंचायत सीरीज की बात करें तो इसे टीवीएफ यानी वायरल फीवर द्वारा प्रोड्यूस की गई है. इस सीरीज़ को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है, इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और निर्देशन किया है अक्षत विजयवर्गीय और दीपक कुमार मिश्रा ने. पंचायत की कास्ट पर आते हैं. इस सीरीज़ में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैज़ल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, अशोक पाठक और पंकज झा जैसे पसंदीदा कलाकारों की शानदार मौजूदगी देखने को मिलती है.