Coronavirus in Lion: कोरोना संक्रमण की चपेट में हैदराबाद जू के 8 शेर मिले कोविड पॉजिटिव, इन लक्षणों के बाद कराया गया था आरटी-पीसीआर टेस्ट
Go Back |
Yugvarta
, May 04, 2021 03:13 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi : कोरोना का कहर पूरे देश में बढ़ता ही जा रहा है. संक्रमण का आलम यह है कि इंसान तो इंसान अब जानवर भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. जी हां, ताजा मामला हैदराबाद जू से आ रही है, जहां नेहरू जूलोजिकल पार्क के 8 एशियाई शेर कोरोना की चपेट में आ गए है. यह देश में पहली ऐसी घटना बताई जा रही है जब किसी जानवर कोरोना संक्रमण की चपेट में आएं हैं.
शेरों का कराया गया था आरटी-पीसीआर टेस्टः नेहरू जूलोजिकल पार्क के कर्मचारियों ने शेरों में कोरोना के लक्षण देखे तो उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया. नमूनों की
देश में पहली बार जानवरों को हुआ कोरोना संक्रमण
हैदराबाद जू के 8 शेर कोरोना पॉजिटिव
लक्षण दिखने के बाद कराया गया था आरटी-पीसीआर टेस्ट
जांच में शेरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बता दें, शेरों में खांसी, नाक से पानी निकलना और भूख में कमी के लक्षण दिखने के बाद इनका कोविड टेस्ट कराया गया था.
आम लोगों के लिए बंद किया गया जूः वहीं, जू में शेरों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद एहतियात के तौर पर जू को बंद कर दिया गया है. जू में पब्लिक एंट्री बंद कर दी गई है. वहीं जांच कर रहे डॉक्टरों और कर्मंचारियों का कहना है कि आस पास आये संक्रमित लोगों से शेरों को भी संक्रमण फैला है. बता दें जू में काम करने वाले कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.