Natural Hair Removal: फेशियल हेयर्स होंगे हमेशा के लिए गायब, करे ये नेचुरल उपाय
Go Back |
Yugvarta
, Aug 10, 2025 09:32 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
Natural Hair Removal: चेहरे पर अगर आपके भी बालों की ग्रोथ हो रही है, जो आपको काफी परेशान करते हैं। पार्लर ट्रीटमेंट आपको अगर काफी एक्सपेंसिव पड़ रहा है, तो हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं। ये आसान नेचुरल घरेलू उपाय से आप अनचाहे फेशियल हेयर्स से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।
Natural Hair Removal: चेहरे पर अगर आपके भी बालों की ग्रोथ हो रही है, जो आपको काफी परेशान करते हैं। पार्लर ट्रीटमेंट आपको अगर काफी एक्सपेंसिव पड़ रहा है, तो हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं। ये आसान नेचुरल घरेलू उपाय से आप अनचाहे फेशियल हेयर्स से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।
फोटो गैलरी
हल्दी, ओटमील और केला स्क्रब
हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी बालों को कमजोर बना देते हैं। ओटमील एक्सफोलिएट करता है, केला स्किन को मॉइस्चराइज करता है। इसके मिक्चर को लगाने के बाद रगड़कर साफ कर दें।
नींबू, शहद और बेसन मास्क
नींबू ब्लीच करता है, शहद मॉइस्चराइज और बेसन में डेड स्किन को हटाता है। इसके पेस्ट करो हफ्ते में 2-3 बार चेहरे पर लगाएं। इससे बाल पतले और हल्के हो जाते हैं।
कच्चा पपीता, लैवेंडर और टी ट्री ऑयल
पपीते में मौजूद पपैन एंजाइम बालों को कमजोर करता है। इसमें लैवेंडर और टी ट्री ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह धीरे-धीरे हेयर ग्रोथ को कम करता है।