क्या स्किन पर ग्लिसरीन लगाना होता है बेहद फायदेमंद?
Go Back |
Yugvarta
, Nov 29, 2024 08:24 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow :
ग्लिसरीन एक गंधहीन तरल पदार्थ है जो हेल्दी ऑयल से भरपूर है। यह त्वचा के लिए एक ह्यूमेक्टेंट (Humectant) के रूप में कार्य करता है, जो त्वचा की नमी बनाए रखे हैं। चलिए जानते हैं स्किन पर इसका इस्तेमाल कब करना चाहिए?
जब स्किन लाल हो जाता है तो ग्लिसरीन, स्किन के लिए तेजी से काम आ सकता है। ये असल में, स्किन पोर्स को अंदर से साफ करता है और फिर इसमें ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। साथ ही इसका एंटीइंफ्लेमेटरी गुण स्किन को शांत करता है और रेडनेस से बचाता है।
जब स्किन लाल हो जाता है तो ग्लिसरीन, स्किन के लिए तेजी से काम आ सकता है। ये असल में, स्किन पोर्स को अंदर से साफ करता है और फिर इसमें ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। साथ ही इसका एंटीइंफ्लेमेटरी गुण स्किन को शांत करता है और रेडनेस से बचाता है।
ऑयली स्किन में आप ग्लिसरीन का लंबे समय तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, इस प्रकार की स्किन में ये क्लींजर की तरह काम करता है। ये स्किन पोर्स को साफ करता है और एक्ने जैसी समस्याओं से बचाव में मददगार है।
ऑयली स्किन में आप ग्लिसरीन का लंबे समय तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, इस प्रकार की स्किन में ये क्लींजर की तरह काम करता है। ये स्किन पोर्स को साफ करता है और एक्ने जैसी समस्याओं से बचाव में मददगार है।
सर्दियों में ड्राई स्किन वालों की स्किन फटने लगती है और ग्लिसरीन इसमें कारगर तरीके से मदद करने लगता है। ग्लिसरीन न केवल त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, यह त्वचा के निचले स्तर डर्मिस से ऊपरी स्तर एपिडर्मिस तक नमी को खींचता है। इस तरह ये त्वचा को खुद को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।
सर्दियों में ड्राई स्किन वालों की स्किन फटने लगती है और ग्लिसरीन इसमें कारगर तरीके से मदद करने लगता है। ग्लिसरीन न केवल त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, यह त्वचा के निचले स्तर डर्मिस से ऊपरी स्तर एपिडर्मिस तक नमी को खींचता है। इस तरह ये त्वचा को खुद को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।
स्किन में खुजली होने पर आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं। ये जलन और खुजली को कम करने के साथ स्किन में अंदर से राहत पहुंचाता है।
स्किन में खुजली होने पर आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं। ये जलन और खुजली को कम करने के साथ स्किन में अंदर से राहत पहुंचाता है।
चेहरे के लिए ग्लिसरीन का आप कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि पहले तो आप गुलाब जल लें और इसमें ग्लिसरीन मिला लें। फिर इसे अपनी स्किन पर लगा लें। ऐसे ही रहने दें या मन हो तो कुछ समय बात ठंडे पानी से वॉश कर लें।
चेहरे के लिए ग्लिसरीन का आप कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि पहले तो आप गुलाब जल लें और इसमें ग्लिसरीन मिला लें। फिर इसे अपनी स्किन पर लगा लें। ऐसे ही रहने दें या मन हो तो कुछ समय बात ठंडे पानी से वॉश कर लें।