बॉलीवुड के चार्मिंग जोड़ी शहीद कपूर और मीरा राजपूत के शादी के सफल 10 साल हुए पूरे
Go Back |
Yugvarta
, Jul 08, 2025 07:38 PM 0 Comments
0 times
0
times
MUMBAI :
बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत की जोड़ी आज भी लोगों के लिए एक इंस्पिरेशन बनी हुई है। साल 2015 में इंडस्ट्री से बाहर की मीरा से शादी करने वाले शाहिद ने जिस सादगी, सम्मान और समझदारी से इस रिश्ते को निभाया, वह काबिल-ए-तारीफ है। दस साल की इस शादी में दोनों ने न सिर्फ दो प्यारे बच्चों को जीवन में शामिल किया, बल्कि एक-दूसरे के साथ रिश्ते को भी मजबूती से पनपाया।
सालगिरह के मौके पर मीरा ने इंस्टाग्राम पर शाहिद के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की और लिखा, “दस साल बाद, आज भी तुम ही हो, मेरे फोरेवर।” ये शब्द उनके रिश्ते की गहराई को बखूबी बयां करते हैं। दोनों अक्सर अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात करते हैं और अपने फैंस को ये सिखाते हैं कि प्यार के साथ-साथ दोस्ती, ईमानदारी और स्पेस किसी भी शादी को मजबूत बनाने की असली कुंजी हैं।