ब्रेकिंग न्यूज़: अज्ञात ठगों ने प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम की फोटो लगाकर की पैसों की मांग
Go Back |
Yugvarta
, Jul 08, 2025 10:33 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
देहरादून, 8 जुलाई : उत्तराखंड के ऊर्जा, आवास एवं नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम की पहचान का दुरुपयोग कर अज्ञात लोगों द्वारा व्हाट्सएप नंबर 84812986500 की प्रोफाइल पर उनकी फोटो लगाकर कई अधिकारियों और व्यक्तियों से गूगल पे नंबर 8974517706 पर पैसों की मांग की जा रही है।
प्रमुख सचिव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को पत्र भेजकर इस कृत्य को उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश बताया है। उन्होंने इसके सबूत के तौर पर स्क्रीनशॉट्स की प्रतियां भी संलग्न की हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी 28 मार्च 2024 को इसी तरह की घटना की शिकायत प्रमुख सचिव द्वारा की जा चुकी है।
उन्होंने SSP से अनुरोध किया है कि इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में उनके या किसी अन्य अधिकारी के साथ इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों।