» राज्य » उत्तराखंड
Uttarakhand : जिलाधिकारियों के साथ मुख्य सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान पर दिया जोर
Go Back | Yugvarta , Jul 04, 2025 11:07 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Dehradun : 
देहरादून, 04 जुलाई 2025 । उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय से सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की और विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस बैठक का मुख्य फोकस नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाना, फील्ड विजिट को प्राथमिकता देना, विवाह पंजीकरण से जुड़ी समस्याओं का समाधान और स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करना रहा।

जन समस्याओं के निराकरण में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आम नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनें और उनके शीघ्र समाधान पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि विद्युत, पेयजल एवं अन्य नागरिक सेवा प्रदाता विभाग अपने कार्यक्षेत्रों का नियमित निरीक्षण करें। खासकर टेढ़े हो चुके बिजली के खंभों, लटकती हुई विद्युत तारों और टूटी हुई पेयजल पाइपलाइनों की मरम्मत का कार्य तात्कालिक रूप से किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक वे फील्ड में जाकर समस्याओं को प्रत्यक्ष नहीं देखेंगे, तब तक उनका प्रभावी समाधान संभव नहीं है। इसके लिए उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

UCC रजिस्ट्रेशन में तेजी और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

मुख्य सचिव ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि पंजीकरण को लेकर अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाए जाएं, ताकि आमजन विवाह का समय पर पंजीकरण कराएं। उन्होंने मैदानी जनपदों में विशेष अभियान चलाकर लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि विवाह के समय पति-पत्नी में कोई एक या दोनों नाबालिग थे, लेकिन वर्तमान में वे बालिग हो चुके हैं, तो ऐसे विवाहों का पंजीकरण नकारना गलत है। ऐसे मामलों को भी नियमानुसार पंजीकृत किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) की समीक्षा

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के अंतर्गत जनपदवार प्रगति की समीक्षा की और ब्लॉक स्तर पर स्थापित की जा रही ‘ब्लॉक सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों’ की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां जल्द से जल्द उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित कर इकाइयों को क्रियाशील किया जाए।

उन्होंने सभी जनपदों में स्वास्थ्य इकाइयों की अद्यतन रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने को भी कहा।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

इस महत्वपूर्ण बैठक में सचिव शैलेश बगौली, चंद्रेश कुमार यादव, विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव रंजना राजगुरु, विजय कुमार जोगदंडे, मनुज गोयल, और अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
दिल्ली और हैदराबाद के बाद बेंगलुरू देखेगा
भारत ने यूएन पीसकीपर्स के विरुद्ध अपराध
पड़ोसी प्रथम’ नीति के अनुरूप आयोजित हुआ
Curry Leaves: 10 Powerful Health Benefits, Medicinal
‘Full Access’ Into Indonesia After Pact, India
9-Year-Old Girl Dies After Two Heart Attacks
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(1052 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(502 Views )
उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7
(486 Views )
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(424 Views )
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(420 Views )
भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत :
(408 Views )