Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद भी भारत ने दिखाया बड़ा दिल,एशिया कप के लिए भारत आएगी अब पाक टीम
Go Back |
Yugvarta
, Jul 03, 2025 09:22 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
Pakistan Will Come To India For Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद पाकिस्तान की हॉकी टीम एशिया कप के लिए भारत आने वाली है. भारत सरकार ने पाकिस्तानी टीम को भारत आने की अनुमति दे दी है. इस बार एशिया कप का आयोजन बिहार के राजगीर में होगा. एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होगी, जो सात सितंबर तक खेला जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और खेल मंत्रालय तीनों ने ही पाकिस्तान टीम को भारत आने की मंजूरी दे दी है. वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों की विजा की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. बता दें कि पहलगाम में हु्ए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध बहुत ज्यादा बिगड़ गए थे. जिसके बाद पाकिस्तान टीम की भागीदारी पर संदेह पैदा हो गया था. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने नरमी दिखाई है.
खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, “हम किसी भी टीम की भारत में मल्टी नेशन इवेंट में खेलने के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन द्विपक्षीय सीरीज अलग है. पाकिस्तान की हॉकी टीम एशिया कप और जूनियर विश्व कप के लिए भारत आएगी क्योंकि बाकी टीमें भी आ रही हैं. संबंधित मंत्रालयों से आवश्यक मंजूरियां प्राप्त कर ली गई हैं. भारत को ओलंपिक चार्टर का पालन करना है. हम एक देश को भाग लेने से नहीं रोक सकते.”
भारत, पाकिस्तान को नहीं देता अनुमति तो लग जाता प्रतिबंध
भारत सरकार का ये फैसला उन प्रयासों का हिस्सा है, जो राजनीति और खेल को अलग रखने के साथ-साथ ओलंपिक चार्टर के नियमों का पालन करते हैं, जिसमें भाग लेने वाले देशों के बीच समावेशिता और सामंजस्य की बात की गई है, चाहे उनके पॉलिटिकल बैकग्राउंड्स किसी भी तरह की हो