IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल ने बर्मिंघम में दोहरा शतक लगाकर मचाया तहलका, ऐसा करने वाले पहले भारतीय
Go Back |
Yugvarta
, Jul 03, 2025 07:25 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi : IND vs ENG 2nd Test Score Live: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. आज, गुरुवार को टेस्ट का दूसरा दिन है. भारत अपनी पारी को 310/5 से आगे बढ़ाएगा.
शुभमन गिल की संयमित शतकीय पारी के दम पर भारत ने बर्मिंघम में हो रहे सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं. दूसरी नई गेंद आने से ठीक पहले गिल ने अपना शतक पूरा किया. शुभमन गिल ने अपना शतक पूरा करने के लिए 199 गेंदों का सामना किया. गिल ने
भारत ने बर्मिंघम में सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट पर 310 रन बनाए हैं.शुभमन गिल ने 199 गेंदों में शतक पूरा किया और 114 रन पर नाबाद हैं.
पहले मैच की दूसरी पारी में भी शतक जड़ा था. इस शतक के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. यह गिल का टेस्ट क्रिकेट का सातवां शतक है.
शुभमन गिल का ऐतिहासिक कारनामा
हेडिंग्ले में अपने शतक के बाद, शुभमन गिल इंग्लैंड में टेस्ट के शुरुआती दिन दो अलग-अलग मौकों पर 100 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस सीरीज से पहले उन्होंने कभी भी टेस्ट के पहले दिन शतक नहीं बनाया था. वहीं टेस्ट के पहले दिन दो अलग-अलग मौकों पर 13 बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं, लेकिन कोई भी इंग्लैंड में ऐसा नहीं कर पाया था.
भारत के लिए ऐसा रहा पहला दिन
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति पर पांच विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए. कप्तान शुभमन गिल में लगातार दूसरा शतक लगाया. वह 114 रन पर नाबाद हैं. उनके साथ रवींद्र जडेजा 41 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. भारत के लिए पारी की शुरुआत करने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल उतरे. राहुल फ्लॉप रहे और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए करुण नायर ने 31 रन की पारी खेली. नायर दूसरे विकेट के लिए जायसवाल के साथ 80 रन की साझेदारी की. नायर एक बार फिर बड़ी पारी खेलने का मौका चूक गए.
भारतीय कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. गिल ने जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की. जायसवाल शतक का मौका चूक गए. टीम का स्कोर जब 161 रन था, उस समय जायसवाल 87 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए.
जायसवाल के आउट होने के बाद गिल और पंत ने चौथे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की. टीम का स्कोर जब 208 था, उस समय पंत 25 रन बनाकर आउट हुए. नितीश कुमार रेड्डी भी जल्द ही पांचवें विकेट के रूप में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए.
शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने इसके बाद कोई नुकसान भारतीय टीम को नहीं होने दिया. गिल अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया. गिल 216 गेंद में 12 चौके की मदद से 114 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ रवींद्र जडेजा 67 गेंद में पांच चौके की मदद से 41 रन पर नाबाद हैं. दोनों के बीच 99 रन की साझेदारी हो चुकी है.