RR पर जीत के बाद RCB के कप्तान पाटीदार ने कोहली की जमकर की तारीफ
Go Back |
Yugvarta
, Apr 13, 2025 08:53 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 13 अप्रैल को खेले गए मैच में आरसीबी ने आरआर को उसके घर में घुसकर 9 विकेट से हराया. आरसीबी की जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही. उन्होंने एक एंकर की भूमिका निभाई और टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई. जीत के बाद बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कोहली की जमकर तारीफ की.
पाटीदार ने की कोहली की तारीफ
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद जब पाटीदार पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए तो कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, 'विराट भाई ने जिस तरह से स्ट्राइक रोटेट की उसे देखना काफी स्पेशल था.' बता दें कि विराट लक्ष्य का पीछा करते हुए विकेटों के पीछे अपनी दौड़ के लिए जाने जाते हैं.
विराट ने निभाई एंकर की भूमिका
विराट कोहली को चेज मास्टर कहा जाता है. आरआर के खिलाफ मैच में भी उन्होंने अपनी उसी भूमिका को निभाया. कोहली ने 45 गेंद पर 4 चौके और स2 छक्के की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेली. पहले विकेट के लिए साल्ट के साथ 92 और दूसरे विकेट के लिए पड्डिकल के साथ उन्होंने 83 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की राह आसान कर दी.
पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट पर 173 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल ने 75, ध्रुव जुरेल ने 35 और रियान पराग ने 30 रन बनाए थे. आरसीबी ने 17.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए और मैच 9 विकेट से जीता. कोहली के अलावा साल्ट ने 65 और पड्डिकल ने 40 रन बनाए. साल्ट प्लेयर ऑफ द मैच रहे.