» राज्य » उत्तराखंड
हम देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने हेतु संकल्पबद्ध - CM धामी
Go Back | Yugvarta , Apr 14, 2025 09:17 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Haridwar : 
हरिद्वार, 14 अप्रैल : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने हेतु संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। इसके लिए प्रदेश में धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा विरोधी कानून सख्ती से लागू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने UCC लागू कर सभी नागरिकों को समान अधिकार देने का ऐतिहासिक दायित्व निभाया है।

उत्तराखंड में कुंभ 2027 के भव्य एवं सफल आयोजन के लिए समस्त साधु-संतों के सहयोग का आह्वान करते हुए CM धामी ने कहा कि राज्य सरकार पर कुंभ 2027 के भव्य एवं दिव्य आयोजन की बड़ी जिम्मेदारी है। इसमें सभी साधु-संतों के सहयोग की अपेक्षा की जाती है।

मुख्यमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की उपस्थिति में हरिद्वार के सर्वानंद घाट में आयोजित गंगा पूजन में प्रतिभाग किया तथा सर्वानंद घाट से माता कृष्णा उद्यान तक शोभायात्रा में शामिल हुए। इसके पश्चात हरिद्वार में नवनिर्मित माता कृष्णा उद्यान के शुभारंभ समारोह में भी उन्होंने प्रतिभाग किया।

CM धामी ने आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज को सनातन संत परंपरा का महान संत बताते हुए कहा कि उन्होंने जीवन पर्यंत समाज को परमार्थ और सेवा की शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि टेऊँराम जी ने लोगों को जात-पात, ऊँच-नीच और दिखावे से ऊपर उठकर प्रेम व भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

CM धामी ने कहा कि ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष रहते हुए भारतीय संसद द्वारा अनुच्छेद 370 की समाप्ति, तीन तलाक विरोधी कानून, नागरिकता संशोधन अधिनियम और वक्फ संशोधन अधिनियम जैसे कई ऐतिहासिक और युगांतकारी कानून पारित किए गए, जो देश को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक पुनर्जागरण भी हो रहा है। वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन में महाकाल लोक, अयोध्या में श्रीराम मंदिर और प्रयागराज में भव्य महाकुंभ – ये सभी प्रयास भारत को विश्व के प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र के रूप में पुनः स्थापित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार भी उत्तराखंड में विकास और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण-संवर्धन में जुटी है। केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम में पुनर्निर्माण, हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर, बाबा केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का निर्माण और दून विश्वविद्यालय में हिंदू स्टडीज सेंटर की शुरुआत इसके उदाहरण हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकास की गंगा बहाने के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व संवर्धन का कार्य करती रहेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता के आशीर्वाद और सहयोग से उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने का विकल्प रहित संकल्प जरूर सफल होगा।

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रेम प्रकाश मंडल देशभर में मानव सेवा का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में चारधाम यात्रा को सुगम बनाने, गंगा स्वच्छता और कुंभ 2027 के भव्य आयोजन हेतु सराहनीय कार्य हो रहे हैं।

कार्यक्रम में स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज, स्वामी मनोहर लाल, स्वामी ब्रह्मानंद, स्वामी मोनू राम, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, दर्जा राज्यमंत्री विनय रुहेला, देशराज कर्णवाल, डॉ. जयपाल सिंह चौहान, ओम प्रकाश जमदगनी, पूर्व मंत्री यतीश्वरानंद, मेयर किरन जेसल, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल आदि उपस्थित रहे।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
गढ़ी कैंट में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का
सीएम धामी ने किया उच्च शिक्षा विभाग
उत्तराखंड : राज्य के स्वास्थ्य विभाग को
लखनऊ न्यूज़ : दिव्यांगजनों के साथ हर
UP Tourism Launches Heritage Walks in 5
जल स्रोतों के संरक्षण और योजनाओं को
 
 
Most Visited
टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही
(3461 Views )
UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं
(1119 Views )
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (मॉडल हाउस) में
(1081 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(960 Views )
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(936 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(872 Views )