» राज्य » उत्तराखंड
उत्तराखंड - सिंगल विंडो सिस्टम के तहत लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें: मुख्य सचिव
Go Back | Yugvarta , Apr 12, 2025 12:46 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Dehradun : 
देहरादून 12 अप्रैल, 2025 : मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में 64वीं राज्य स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि सभी विभागों द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत वांछित स्वीकृतियां अथवा आख्या शीघ्र ही उद्योग विभाग को उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम के तहत लंबित प्रकरणों का ससमय निस्तारण किया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम के तहत लगभग 30 विभागों की 200 से अधिक सेवाएं शामिल की गई हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन विभागों द्वारा स्वीकृतियों के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन लिए जा रहे हैं, शीघ्र इन्हें ऑनलाइन किया जाए। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को जनपद स्तर पर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो के तहत विभागों द्वारा जारी किए जाने वाले अनापत्ति प्रमाण पत्रों को निर्गत करने में भी विलंब न किया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में नए बनने वाले सरकारी और प्राइवेट औद्योगिक विकास क्षेत्रों में कनेक्टिविटी एवं जलापूर्ति का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि अपशिष्ट उपचार संयंत्रों (ईटीपी) द्वारा छोड़े जाने वाले पानी का मानकों के अनुरूप पुनः प्रयोग किए जाने हेतु मैकेनिज्म विकसित किया जाए, ताकि पेयजल एवं भूमिगत जल को औद्योगिक कार्यों हेतु उपयोग में कमी लाई जा सके।

इस अवसर पर सचिव रंजीत कुमार सिन्हा, हरि चन्द्र सेमवाल, डॉ. आर. राजेश कुमार, विनय शंकर पाण्डेय एवं सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ. पराग मधुकर धकाते सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपदों से जिलाधिकारी उपस्थित थे।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
Breaking! लोकबंधु अस्पताल में लगी आग, 200
हम देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और
कर्णप्रयाग में विकास-धार्मिक पर्यटन का नया संकल्प,
UCC से खुला समानता का रास्ता, बाबा
राम मंदिर के मुख्य शिखर पर कलश
कभी कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे
 
 
Most Visited
टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही
(3459 Views )
UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं
(1118 Views )
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (मॉडल हाउस) में
(1080 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(957 Views )
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(934 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(870 Views )