WATER ATM IN DELHI -रेखा गुप्ता सरकार की बड़ी घोषणा, दिल्ली में 5000 जगहों पर लगेंगे Water ATM -
Go Back |
Yugvarta
, Apr 01, 2025 08:55 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
नई दिल्ली: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए पांच हजार वॉटर एटीएम लगाने की घोषणा की है. पहले चरण में दिल्ली के बाजारों व व्यवसायिक क्षेत्रों में इसकी शुरुआत होगी. इससे गर्मी के दिनों में बाजारों में आने वालों को पेयजल से संबंधित होने वाली परेशानी दूर होगी.
जानकारी के अनुसार, योजना के पहले चरण में इन वॉटर एटीएम को दिल्ली के प्रमुख व्यवसायिक केंद्रों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्थापित किया जाएगा. इसके बाद उन क्षेत्रों में वॉटर एटीएम लगाए जाएंगे, जहां पाइपलाइन की सुविधा नहीं है. इससे उन इलाकों में टैंकरों पर निर्भरता कम होगी और नागरिकों को रोजमर्रा के लिए स्वच्छ पानी मिल सकेगा.
दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया, ''सरकार न केवल वॉटर एटीएम के माध्यम से जल उपलब्ध कराएगी, बल्कि यह भी देख रही है कि क्या इन मशीनों में प्लास्टिक बोतलों को वापस लेने की सुविधा जोड़ी जा सकती है. इससे उपयोग की गई बोतलों को रिसाइकल कर दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकेगा, जिससे प्लास्टिक प्रदूषण में भी कमी आएगी.''
भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहले चरण में प्रयोग: दिल्ली सरकार का कहना है कि प्रारंभिक चरण में इन मशीनों का प्रयोग भीड़भाड़ वाले इलाके में होगा. इसमें व्यवसायिक केंद्र और बाजारों को चिह्नित किया गया है. उसके बाद उन इलाकों में भी प्राथमिकता दी जाएगी जहां पर पाइपलाइन नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि यह योजना पीपीई मॉडल पर शुरू की जाएगी. बता दें कि, एनडीएमसी एरिया में भी वॉटर एटीएम का प्रयोग पहले हो चुका है. मगर रखरखाव के अभाव में उसमें से ज्यादातर मशीनें खराब पड़ी हैं. इसका कारण कंपनी के साथ अनुबंध का समाप्त होना है.