पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, बलूच लिबरेशन आर्मी ने 450 यात्रियों को बनाया बंधक, 6 सैन्यकर्मियों की मौत
Go Back |
Yugvarta
, Mar 11, 2025 06:15 PM 0 Comments
0 times
0
times
बलूचिस्तान :
पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने बोलन में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया. बलूच आर्मी ने सभी यात्रियों को बंधक बनाने का दावा भी किया है. बीएलए के साथ मुठभेड़ में 6 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई. ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से रवानी हुई थी. बताया जा रहा है ट्रेन की सभी 9 बोगियों में कुल 450 यात्री सवार थे. बलूच लिबरेशन आर्मी ने सभी बच्चों, महिलाओं और बलूच नागरिकों को रिहा कर दिया है.