Modi in Mauritius: पीएम मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय
Go Back |
Yugvarta
, Mar 12, 2025 12:43 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI : मॉरीशस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान द ग्रैंड कमांडर आफ द आर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन देने का एलान किया है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने इसकी घोषणा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष सम्मान के रूप में मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल व उनकी पत्नी वृंदा गोखुल और मॉरीशस के प्रधानमंत्री व उनकी पत्नी वीणा रामगुलाम को 'ओसीआइ कार्ड' (ओवरसीज सिटीजन आफ इंडिया कार्ड) सौंपे।
प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले पहले भारतीय
प्रधानमंत्री रामगुलाम ने कहा, यह मेरे और मेरी पत्नी के लिए सुखद आश्चर्य है। प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस
प्रधानमंत्री रामगुलाम ने कहा, यह मेरे और मेरी पत्नी के लिए सुखद आश्चर्य है। प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले पहले भारतीय होंगे
का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले पहले भारतीय होंगे। यह किसी विदेशी राष्ट्र द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है। रामगुलाम ने कहा कि मोदी यह सम्मान पाने वाले पांचवें विदेशी नागरिक हैं। इससे पहले मोदी ने 'स्टेट हाउस' में मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल से मुलाकात की।
इस दौरान दोनों नेताओं ने खास एवं घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, 'मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। वह भारत और भारतीय संस्कृति से अच्छी तरह परिचित हैं।
मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह (12 मार्च) का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने के वास्ते मैंने आभार व्यक्त किया। हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।'