» मुख्यमंत्री सूचना यू पी
प्रदेश सरकार बागपत में बनाएगी औद्योगिक कॉरिडोर : सीएम योगी
Go Back | Yugvarta , Feb 12, 2025 11:28 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Lucknow : 
लखनऊ, 12 फरवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुदधवार को बागपत के श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, छपरौली में किसान मसीहा चौधरी अजित सिंह की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान सीएम योगी ने बागपत जिले में 351 करोड़ रुपये की 281 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम योगी ने कहा कि सरकार बागपत के औद्योगिक विकास के लिए दिल्ली-बागपत-देहरादून एक्सप्रेसवे में बागपत के पास एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण का निर्णय लिया है।

सीएम योगी ने चौधरी अजित सिंह को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान नेता चौधरी अजित सिंह को श्रदांजलि दी। उन्होंने कहा कि आज माघ पूर्णिमा है संत शिरोमणि सद्गुरु रविदास जी महाराज की पावन जयंती और अपने पूज्य पिता की विरासत के लिए दुनिया के प्रतिष्ठित पैकेज को छोड़कर मातृभूमि की सेवा के लिए अपने आप को समर्पित करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी की भी पावन जयंती का कार्यक्रम है, उनकी पावन जयंती के अवसर पर आज हमें यहां पर चौधरी साहब की इस पावन भव्य प्रतिमा के लोकार्पण का अवसर प्राप्त हुआ मैं इस अवसर पर उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश वासियों की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सीएम योगी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह को भी याद किया। उन्होंने कहा कि चौधरी अजित सिंह किसानों के लिए संघर्षशील नेता थे और उनकी नीतियां किसानों के हित में थीं। प्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी के लिए चौधरी अजित सिंह के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।

सरकार किसानों के हित में कई ऐतिहासिक निर्णय ले रही है- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित में कई ऐतिहासिक निर्णय ले रही है। उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षों में गन्ना किसानों को 2.72 लाख करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा, गन्ना किसानों की सहूलियत के लिए रमाला चीनी मिल को पुनर्जीवित किया जा रहा है और इसे एक आधुनिक ऊर्जा उत्पादन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस परियोजना से स्थानीय किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में किसानों के उत्थान के लिए ईमानदारी से कार्य किया जा रहा है। सरकार की प्राथमिकता किसानों की आमदनी को दोगुना करना है और इसी दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

बागपत में औद्योगिक कॉरिडोर विकसित करेगी प्रदेश सरकार- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत में दिल्ली-बागपत-देहरादून एक्सप्रेसवे के साथ औद्योगिक कॉरिडोर विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह कॉरिडोर उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। इससे क्षेत्र में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा और हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की यह पहल बागपत को औद्योगिक और व्यापारिक हब के रूप में विकसित करेगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

बागपत को जल्द मिलेगा मेडिकल कॉलेज- सीएम
स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बागपत को एक नई दिशा देने के लिए मुख्यमंत्री ने जिले में एक नए मेडिकल कॉलेज का जल्द निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बागपत को मेडिकल कॉलेज मिले इसके लिए कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल बागपत बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त सीएम योगी ने जिले में में 351 करोड़ रुपये की 281 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास किया। इसमें सड़क, पुल, बस स्टैंड और इंटर कॉलेजों का निर्माण शामिल है। सीएम योगी ने कहा कि एक विकसित समाज के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं अत्यंत आवश्यक हैं और सरकार इन दोनों क्षेत्रों में लगातार सुधार कर रही है।

प्रदेश में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में 20% पद महिलाओं के लिए आरक्षित है- सीएम योगी
महिला सशक्तिकरण को लेकर मुख्यमंत्री ने कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में 20% पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिससे महिलाओं को सुरक्षा बलों में अधिक भागीदारी मिलेगी। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें हरसंभव सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा एवं स्वावलंबन को प्राथमिकता देते हुए मिशन शक्ति अभियान को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रही है।

प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार और खेल सुविधाओं का हो रहा विस्तार- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को खेल और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में 'खेलो इंडिया' योजना के तहत मल्टीपरपज हॉल का निर्माण किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेल और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का विकास करें और प्रदेश के गौरव को बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि राज्य में स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।

प्रदेश में महिला से लेकर व्यापारी तक हर कई खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है- मुख्मयंत्री
प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक बन गया है। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और अपराधी तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है। महिला हो या व्यापारी या आम नागरिक, बिना किसी भय के अपना व्यवसाय और दैनिक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफिया और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी है और सरकार 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम कर रही है।

चोरी-छिपे स्नान करने वाले दूसरों को रोक रहे हैं – सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में उमड़ी श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भीड़ को उत्तर प्रदेश की नई पहचान बताया। उन्होंने कहा कि अब तक 50 करोड़ लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, जो पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और धार्मिक भव्यता को दर्शाता है। यह 26 फरवरी तक ऐसे ही चलेगा। महाकुंभ का ऐतिहासिक आयोजन प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और मजबूत कानून व्यवस्था का प्रतीक है, जहां श्रद्धालु निर्भय होकर संगम में स्नान कर रहे हैं। सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग चोरी-छिपे स्नान कर लेते हैं, लेकिन जब जनता पुण्य का भागीदार बनने के लिए जाती है तो उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। उन्होंने इसे वही मानसिकता बताया, जिसने पहले कोरोना वैक्सीन पर भ्रम फैलाया था। लेकिन जनता अब इनकी असलियत जान चुकी है और पूरी श्रद्धा के साथ महाकुंभ में भाग ले रही है। सीएम योगी ने कहा कि जब इन लोगों को प्रदेश के विकास का अवसर मिला, तब इन्होंने कुछ नहीं किया। लेकिन आज उत्तर प्रदेश नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है।

सीएम योगी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया सम्मानित-
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने सीएम योगी को रामदरबार की प्रतिमा भेंट की। इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री कौशल विकास की योजनाओं के माध्यम से प्रशिक्षिण प्राप्त कर विभिन्न प्रकार के रोजागार प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को सम्मानित किया। इसमें यूपी पुलिस, और दिल्ली पुलिस और अन्निवीर भर्ती में चयनित अभ्यर्थी शामिल थे। साथ ही सीएम योगी ने मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान योजना के अंतर्गत लाभान्वित युवाओं को स्वरोजगार के लिए पांच लाख व तीन लाख रुपये की ऋण राशि का चेक प्रदान किया। सीएम योगी ने भारत सरकार के सीटू फसल अवशेषों के प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि में मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए दो महिलाओं को ट्रैक्टर देकर सम्मानित किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी कॉलाभार्थियों को सीएम योगी ने घर की चाबी सौंप कर सम्मानित किया।

इस दौरान, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, बागपत के सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, बिजनौर के सांसद चंदन सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल कुमार, जसवन्त सिंह सैनी, राज्यमंत्री के.पी. मलिक, विधायक डॉ. अजय कुमार, योगेश धामा समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र
सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से
Shaktikanta Das News / शक्तिकांत दास होंगे
UCC पर फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाओं
आयुष के फलक पर बिखरी उत्तराखंड की
उत्तराखंड : साइकिल रैली से दिया मतदाता
 
 
Most Visited
टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही
(3411 Views )
UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं
(1064 Views )
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (मॉडल हाउस) में
(1018 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(903 Views )
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(881 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(821 Views )