IND vs ENG / भारत ने इंग्लैंड का 14 साल बाद किया क्लीन स्वीप- 142 रन से जीता तीसरा वनडे
Go Back |
Yugvarta
, Feb 12, 2025 09:36 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे में 142 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 3-0 से हराकर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। इससे पहले, नागपुर और कटक में भी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी थी। यह 14 साल बाद पहली बार हुआ जब भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया।
गिल और अय्यर ने रखी मजबूत नींव
टीम इंडिया की इस जीत में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का अहम योगदान रहा। गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 112 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके साथ श्रेयस अय्यर ने भी 78 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी फार्म में वापसी करते हुए 52 रन बनाए। यह वनडे क्रिकेट में उनका 451 दिनों के बाद पहला अर्धशतक था।
भारतीय गेंदबाजों का दबदबा
भारतीय गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को बड़े लक्ष्य के दबाव में झुका दिया। अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को भी एक-एक सफलता मिली।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप
इंग्लैंड की टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह दबाव में दिखी। फिल सॉल्ट (23), बेन डकेट (34), टॉम बैंटन (38), जो रूट (24), और हैरी ब्रूक (19) को अच्छी शुरुआत तो मिली, लेकिन वे इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। कप्तान जोस बटलर मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए, जबकि लियाम लिविंगस्टन ने 23 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए। इंग्लैंड की कमजोर बल्लेबाजी टी20 सीरीज में भी उनकी हार की वजह बनी थी, जहां उन्हें 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी।
टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 11 वर्षों में सबसे बड़ी वनडे जीत हासिल की। रनों के लिहाज से यह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। 2008 में राजकोट वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 158 रनों से हराया था, जबकि इस बार अहमदाबाद में 142 रनों की जीत मिली।
रोहित शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की यह चौथी बाइलेट्रल सीरीज क्लीन स्वीप जीत थी। उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने तीन-तीन बार यह कारनामा किया था।