महाकुंभ : धामी ने संगम में दी UCC की जानकारी, उत्तराखंड में अब समान कानून
Go Back |
Yugvarta
, Feb 09, 2025 06:20 PM 0 Comments
0 times
0
times
प्रयागराज : प्रयागराज, 9 फ़रवरी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को सेक्टर-08, प्रयागवाल मार्ग, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में आयोजित ज्ञान महाकुंभ "भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना" कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए ज्ञान महाकुंभ का आयोजन किया गया है। जिससे हमारे युवाओं, आने वाली पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान होगी। महाकुंभ के साथ ज्ञानकुंभ का आयोजन देश को नई दिशा देगा। यह हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण है कि अनेकों विकास कार्य आज हमारे देश के अंदर
प्रयागराज से हरिद्वार का निमंत्रण -
सीएम धामी ने प्रयागराज महाकुंभ में आए समस्त संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं को 2027 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले “अर्ध-कुंभ” में आमंत्रित किया। धामी ने कहा की “मैं देवभूमि से आया हूँ, आप सभी को त्रिवेणी आने के लिए शुभकामनाएँ, मेरा निमंत्रण स्वीकार कीजिए 2027 में हरिद्वार में डुबकी लगाने के लिए अवश्य पधारें।”
हो रह हैं। आज भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है। भारत हर क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड की राज्य सरकार ने देश की आजादी के बाद सबसे पहले उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू कर सभी देवभूमिवासियों के लिए समान कानून लागू किए हैं। देवभूमि में किसी भी धर्म, जाति के रहने वाले लोगों के लिए अब समान कानून होंगे। जो संकल्प हमारी सरकार ने जनता के सामने रखा, उसे हमने पूरा किया है। कई लंबे अध्ययन के बाद हमने राज्य में यूसीसी लागू किया है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, डॉ. वी नारायण, आर.एस वर्मा, संजय एवं अन्य लोग मौजूद रहे।