Chhattisgarh News / छत्तीगसढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए, 2 जवान भी शहीद
Go Back |
Yugvarta
, Feb 09, 2025 06:19 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में रविवार सुबह हुई, जिसमें अब तक 31 नक्सलियों को मार गिराया गया है। वहीं, इस संघर्ष में सुरक्षाबलों के दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
नक्सलियों की गतिविधि की मिली थी सूचना
बीजापुर पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि नक्सली जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में सक्रिय हैं। इसके बाद DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), STF (स्पेशल टास्क फोर्स) और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान पर भेजा गया। अभियान के दौरान सुबह अचानक नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया।
रुक-रुक कर जारी रही मुठभेड़
मुठभेड़ के दौरान पूरे जंगल में गोलियों की आवाजें गूंज उठीं। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, अभी भी इलाके में रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी रहने की खबरें आ रही हैं। सुरक्षा बल पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि कोई भी नक्सली बचकर भाग न सके।
नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। सूत्रों के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों के पास से कई ऑटोमैटिक हथियार मिले हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि नक्सली किसी बड़ी साजिश की तैयारी में थे।
सुरक्षाबलों की अहम सफलता
बीजापुर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई को सुरक्षाबलों की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। इस ऑपरेशन में महाराष्ट्र की C-60 कमांडो यूनिट के जवान भी शामिल थे। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार हो रही सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सलियों पर दबाव बढ़ा है, जिससे वे अब कमजोर पड़ने लगे हैं।
अभियान अभी भी जारी
सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों का कहना है कि यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक पूरे क्षेत्र को नक्सल मुक्त नहीं कर दिया जाता।
सरकार की प्रतिक्रिया
इस मुठभेड़ के बाद राज्य सरकार ने सुरक्षाबलों की इस बड़ी सफलता पर उनकी सराहना की है। मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।