PM Modi US Visit / ट्रंप से होगी भारतीयों से दुर्व्यवहार पर बात, पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर उठाएंगे मुद्दा
Go Back |
Yugvarta
, Feb 07, 2025 09:17 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI : PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्योते पर अमेरिका के दौरे पर होंगे। इस दौरान वे भारतीय नागरिकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाएंगे। राष्ट्रपति ट्रंप के साथ होने वाली बैठक में इस विषय पर चर्चा की जाएगी।
भारतीय नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार पर विदेश मंत्रालय का रुख
अमेरिका और भारत के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के बावजूद, हाल के दिनों में भारतीय नागरिकों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर चिंता जताई गई है। कुछ राजनीतिक दलों का मानना है कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे के विरोध में अमेरिका की यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अमेरिका यात्रा करेंगे। इस दौरान वे भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाएंगे
नहीं करनी चाहिए। इस पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने स्पष्ट किया कि 2012 से अमेरिकी डिपोर्टेशन प्रक्रिया जारी है और इस विषय पर पहले कभी इस तरह का विरोध नहीं देखा गया। विदेश मंत्रालय अमेरिकी सरकार के संपर्क में है और भारतीय नागरिकों के साथ किसी भी तरह के दुर्व्यवहार पर लगातार आपत्ति जता रहा है।
डिपोर्टेशन प्रक्रिया पर विदेश मंत्रालय का बयान
विदेश सचिव ने स्पष्ट किया कि अमेरिका से अवैध प्रवासियों को वापस भेजने की प्रक्रिया कोई नई नहीं है। 2012 से यह प्रक्रिया चली आ रही है, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के लोगों को डिपोर्ट किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसे अमेरिका के समक्ष उठाया जाता रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी का फ्रांस दौरा
प्रधानमंत्री मोदी 10 से 12 फरवरी 2025 तक फ्रांस की यात्रा पर रहेंगे। यह दौरा फ्रांस द्वारा आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शिखर सम्मेलन के दौरान हो रहा है, जिसमें वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ सह-अध्यक्षता करेंगे।
प्रधानमंत्री 10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा आयोजित एक विशेष डिनर में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में टेक्नोलॉजी डोमेन के बड़े CEO और अन्य विशिष्ट हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। 11 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी AI एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे।
संभावित प्रभाव और रणनीतिक वार्ता
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत-अमेरिका और भारत-फ्रांस संबंधों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। अमेरिका के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भारतीय नागरिकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाया जाएगा, वहीं फ्रांस में AI और तकनीकी सहयोग को लेकर रणनीतिक चर्चाएं होंगी।