PM Kisan 19th Installment: इंतजार खत्म! फरवरी में इस दिन जारी होगी ₹2000 की किस्त, कृषि मंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि पर दिया बड़ा अपडेट
Go Back |
Yugvarta
, Jan 27, 2025 08:51 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
PM Kisan 19th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. 19वीं किस्त का पैसा अगले महीने 24 फरवरी को लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर किया जाएगा. यह जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है. इससे पहले सरकार ने 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र में जारी की थी. पीएम किसान योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक स्थिरता प्रदान करना है, जिससे वे अपनी आजीविका सुरक्षित कर सकें और देश की उत्पादकता बढ़ा सकें.
इस योजना के तहत किसानों को हर तीन महीने में 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. अब तक इस योजना के तहत देशभर के गरीब किसानों के खातों में कुल 18 किस्तें जमा हो चुकी हैं.
19वीं किस्त का इंतजार खत्म
18वीं किस्त मिलने के बाद से किसान 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. योजना के नियमों के अनुसार, केवल उन्हीं किसानों को इसका लाभ मिलेगा जिनके पास भूमि रिकॉर्ड उपलब्ध हैं. किराए की जमीन पर खेती करने वाले किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
अब तक 20 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान
हफ्तावार सहायता के लिए सरकार ने इस बार 20 हजार करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है. हर लाभार्थी किसान को 1,000 रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा।
कैसे चेक करें अपना लाभार्थी स्टेटस?
सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होम पेज पर 'फार्मर्स कॉर्नर' सेक्शन पर क्लिक करें.
'लाभार्थी स्थिति' विकल्प पर क्लिक करें.
अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
'ओटीपी प्राप्त करें' पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
आपकी स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
किसानों के लिए बड़ी राहत
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी और तब से यह योजना देशभर में कृषि विकास के लिए एक बड़ा सहारा बनकर उभरी है. 19वीं किस्त जारी होने के बाद देश के लाखों किसानों को राहत मिलेगी.