ऋषिकेश में बोले सीएम धामी, योग और अध्यात्म की वैश्विक राजधानी बनाने की दिशा में हो रहा काम
Go Back |
Yugvarta
, Jan 20, 2025 08:53 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
निकाय चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार की कमान सूबे की मुखिया संभाले हुए हैं. सोमवार को श्रीनगर, उत्तरकाशी, मसूरी के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रचार के लिए ऋषिकेश पहुंचे. जहां सीएम धामी ने मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान और अन्य भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की.
योग और अध्यात्म की वैश्विक राजधानी बनाने की दिशा में हो रहा काम
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ऋषिकेश को योग और आध्यात्म की वैश्विक राजधानी बनाने की दिशा में समर्पण के साथ काम कर रही है. सीएम ने कहा ऋषिकेश की जनता से उम्मीद जताई की वह भारी मतों से भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलवाने का काम करेंगे.
गौकशी की घटनाओं का किया सीएम ने जिक्र
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में गौकशी की घटनाओं को जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की टीम ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के उद्देश्य से काम कर रही है.