Donald Trump Oath Ceremony: राष्ट्रपति बनते ही ये बड़ा फैसला लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, देश में शरण लेने पर भी लगा सकते हैं रोक
Go Back |
Yugvarta
, Jan 20, 2025 08:38 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
वाशिंगटन डीसी में लोग यू.एस. कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग के बाहर इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं, जहां आज नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह होना है. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर की हस्तियां शामिल होंगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आखिरी दिन 'ट्रंप से बदला' लेने का आरोप वाले तीन शख्स को किया माफ
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन तीन लोगों को माफी दी है. बाइडेन ने राष्ट्रपति शक्ति के असाधारण इस्तेमाल के लिए एंथनी फौसी, मार्क मिली और 6 जनवरी समिति को माफी दे दी है.
शपथ ग्रहण के बाद पुतिन से बात करेंगे ट्रंप! अधिकारियों को जारी किए गए निर्देश
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक फोन कॉल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. रूस की न्यूज़ एजेंसी तास के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम को 20 जनवरी को अपने शपथ समारोह के बाद पहले कुछ दिनों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक फोन कॉल की व्यवस्था करने का निर्देश दिए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप को शपथ ग्रहण समारोह के लिए 250 मिलियन डॉलर की रिकॉर्ड फंडिग
डोनाल्ड ट्रंप को शपथ ग्रहण समारोह के लिए रिकॉर्ड 250 मिलियन डॉलर की फंडिग मिली है. एबीसी न्यूज़ के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप को मेटा, एप्पल, अमेजन, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ओपनएआई और उबर की ओर से 1-1 मिलियन डॉलर का डोनेशन दिया गया है.